Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeबॉलीवुडshatrughan sinha said his wife Poonam mother rejected his marriage proposal said...

shatrughan sinha said his wife Poonam mother rejected his marriage proposal said Yeh bihari gali ka gund | शत्रुघ्न सिन्हा को पूनम की मां ने कर दिया था: कहा था- मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और वो बिहारी गुंडा, कोई मैच नहीं


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में अपनी पत्नी पूनम, बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनकी सास को वह पसंद नहीं आए थे और उन्होंने एक्टर को रिजेक्ट कर दिया था।

दरअसल, अर्चना पूरन सिंह ने पूनम सिन्हा से पूछा था कि पहले उन्होंने या शत्रुघ्न, किसने प्रपोज किया था। इसका जवाब देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि पूनम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने को कहा था। फिर पूनम ने बताया कि शत्रुघ्न के बड़े भाई उनके घर शादी के बारे में बात करने के लिए आए थे। लेकिन उनकी मां ने इस शादी के लिए मंजूरी नहीं दी और सीधा कहा कि उनकी बेटी किसी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति से शादी नहीं करेगी।’

इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा करते हुए कहा, ‘जब मेरा भाई इनके (पूनम सिन्हा) घर गया था, तब मेरी सास ने उनसे कहा था अपने भाई को देखा है? ये बिहारी, गली का गुंडा है और हमारी बेटी दूध की धुली है, गोरी और मिस इंडिया। अगर हम दोनों को एक साथ खड़ा कर दें और कलर फोटो लें, तो ये ब्लैक एंड व्हाइट दिखेगी।’

1980 में हुई थी शत्रुघ्न और पूनम की शादी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की पहली मुलाकात पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेन में हुई थी। दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 9 जुलाई 1980 को शादी की थी।

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी ने 3 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से जहीर इकबाल से ने शादी की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular