Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
HomeबॉलीवुडShruti Haasan spoke about her parents' divorce | पेरेंट्स के तलाक को...

Shruti Haasan spoke about her parents’ divorce | पेरेंट्स के तलाक को लेकर बोलीं श्रुति हासन: एक्ट्रेस ने कहा उनके अलग होने के बाद सब कुछ बदल गया था, डिवोर्स बुरा फैसला होता है


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रुति हासन ने हाल ही में अपने पेरेंट्स कमल हासन और सारिका के तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स के डिवोर्स ने बाद उन्हें फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने का मतलब समझ आया था। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स ने अलग होने से पहले साथ रहने की काफी कोशिश की थी।

पेरेंट्स के तलाक के बाद लाइफ में सब बदल गया था- श्रुति

श्रुति हासन ने पिंकविला से फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट पर बात करते हुए कहा- मैं एक बहुत ही खूबसूरत परिवार में पैदा हुई। मुझे इंटेलीजेंट पेरेंट्स मिले और भगवान की कृपा से सभी फैसिलिटी मिली। लेकिन मैंने इसकी दूसरी साइड भी देखी है। जब मेरे माता-पिता अलग हुए थे, तो मेरी लाइफ में सब कुछ बदल गया था।

मैंने अपनी मां से काफी कुछ सीखा है- श्रुति

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘पेरेंट्स के अलग होने के बाद ही मुझे फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने का मतलब समझ आया था। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि हर किसी को आर्थिक रूप से स्वतंत्र क्यों होना चाहिए। जब मैंने अपनी मां को देखा तो लगा कि एक बेटी होने के नाते मुझे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए। कोई भी फैसला लेना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है, जब आप किसी पर डिपेंड होते हैं।’

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था।

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था।

तलाक बुरा फैसला होता है- श्रुति हासन

श्रुति हासन ने कहा कि तलाक काफी बुरा फैसला होता है। न केवल बच्चे बल्कि पेरेंट्स भी यह दर्द महसूस करते हैं। हालांकि, अब चीजे काफी नॉर्मल हो गई हैं। अभी भी ऐसे कई घर हैं, जहां समाज की खातिर माता-पिता एक साथ रहते हैं। यह ज्यादा खराब होता है क्योंकि दोनों के मन में दर्द छुपा होता है।

साल 1988 में की थी दोनों ने शादी

कई साल पहले सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में कमल हासन ने बताया था कि उनकी और सारिका की पहली मुलाकात 1984 में फिल्म ‘राज तिलक’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों साल 1988 में शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि शादी से दो साल पहले ही सारिका ने बेटी श्रुति को जन्म दिया था। शादी से पहले वो कमल हासन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी।

2004 में हुआ था दोनों का तलाक

कमल और सारिका का साल 2004 में तलाक हो गया था। दोनों की दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। तलाक के बाद सारिका ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था।

आखिरी बार 22 दिसंबर 2023 को सालार फिल्म में आई थीं नजर

आखिरी बार 22 दिसंबर 2023 को सालार फिल्म में आई थीं नजर

सालार में नजर आई थीं श्रुति हासन

वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो श्रुति हासन को आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ में देखा गया था। प्रशांत नील की निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular