Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
HomeबॉलीवुडSiddharth Anand will direct Shahrukh Khan's 'King' | शाहरुख खान की ‘किंग’...

Siddharth Anand will direct Shahrukh Khan’s ‘King’ | शाहरुख खान की ‘किंग’ डायरेक्ट करेंगे सिद्धार्थ आनंद: मार्च से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, एक्शन सीन्स को डिजाइन करने में बिजी हैं डायरेक्टर


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म ‘किंग’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पठान, जवान और डंकी के बाद शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म किंग का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 से शुरू होगी।

काफी लंबे समय से चर्चा थी कि शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं। YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से शाहरुख खान की बॉलीवुड में शानदार वापसी हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

फिल्म ‘किंग’ पूरी तरह से एक्शन फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग की तैयारी पिछले छह महीने से चल रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान, बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे, वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म ‘किंग’ पर काम करना शुरू कर दिया है और पिछले 6 महीनों से वो इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग दुनिया के अलग-अलग देशों में की जाएगी। जिसके लिए सिद्धार्थ आनंद रेकी कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद इन दिनों फिल्म के एक्शन सीन्स को डिजाइन करने में और लोकेशन्स को फाइनल करने में लगे हुए हैं।

इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म को सुजॉय घोष ने सिद्धार्थ आनंद, सुरेश नायर और सागर पंड्या के साथ मिलकर लिखा है। वहीं, फिल्म के डायलॉग अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular