रांची. ग्रह-नक्षत्रों की चाल आज यानी 23 दिसंबर 2024 का दिन सिंह राशि वालों के लिए क्या लेकर आएगा? इस बार रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आर्थिक मोर्चे पर थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा, वरना कोई भारी नुकसान हो सकता है. वहीं, वाद-विवाद से थोड़ा बचें और दिमाग को शांत रखें.
करियर
करियर को लेकर आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है, जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो सकता है. उनको कोई बढ़िया ऑप्शन मिल सकता है. इस मौके का फायदा उठाएं और जो भी अवसर मिले, उसको हाथ से न जाने दें.
लव लाइफ
आज प्रेम संबंधों के लिए दिन मिलाजुला है. कोशिश करें अपने पार्टनर से अधिक बहस न करें या फिर अधिक सवाल-जवाब न करें. छोटी बातें उलझ सकती हैं और बड़ी बन सकती हैं. इसलिए दिमाग को जितना हो सके शांत रखें और छोटी बातों को इग्नोर करें.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य दृष्टि से भी आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. कोशिश करें कि ठंडी चीजों से जितना हो सके परहेज करें या न ही खाएं. इससे सर्दी-जुकाम हो सकती है व हड्डी में दर्द भी हो सकता है.
आर्थिक स्थिति
पैसे के लिए दिन में आज आपको एकदम सावधानी बरतनी है, हो सके तो आज के दिन लेनदेन न करें. पैसे दें भी तो सोच समझ कर, क्योंकि नुकसान होने का योग दिख रहा है. ऐसे में किसी को पैसे देने के पहले दो बार जरूर सोचें.
शिक्षा
वहीं, शिक्षा के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. बच्चों का मन शांत रहेगा, दिमाग भी शांत रहेगा. ऐसे में वह अच्छे से पढ़ पाएंगे और चीजों को समझ पाएंगे.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 06:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.