Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबॉलीवुडsky force actor veer pahariya opens up on competition with Khushi Kapoor...

sky force actor veer pahariya opens up on competition with Khushi Kapoor and bond with Janhvi Kapoor | डेब्यू बाद वीर पहाड़िया- खुशी कपूर के बीच बढ़ा कॉम्पिटिशन?: एक्टर बोले- हमारे बीच कोई मुकाबला नहीं; जान्हवी संग बॉन्ड पर भी की बात


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वीर पहाड़िया ने हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आए हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में वीर ने बताया कि उनका एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। साथ ही उन्होंने खुशी कपूर के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर भी बात की। दरअसल, वीरे के छोटे भाई शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर के डेटिंग की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं। दोनों को अक्सर पार्टी और इवेंट्स में साथ देखा जाता है।

न्यूज 18 से बातचीत में वीर पहाड़िया ने कहा, ‘जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इस इंडस्ट्री में मेरी पहली एक्टर दोस्त हैं। मैं और जाह्नवी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।’

खुशी कपूर के साथ कॉम्पिटिशन को लेकर वीर ने कहा कि वे नई जेनरेशन को कॉम्पिटिशन के रूप में नहीं देखते। उनका मानना है कि अलग-अलग स्टाइल और आवाज वाले स्टार्स के साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

फिल्म स्काई फोर्स के बारे में बात करते हुए वीर ने कहा, ‘मैंने कई दिनों से कुछ खाया नहीं है। मैं सोया नहीं हूं। पता नहीं आपको मेरे चेहरे से दिख रहा है या नहीं। लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। मैंने स्काई फोर्स को अपनी जिंदगी और आत्मा दे दी। ये 3 साल से ज्यादा की जर्नी रही है।’

वीर की मानें तो इस फिल्म के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा। कठिन समय ने उन्हें और मजबूत बनाया। उनका कहना है कि सिर्फ अपने काम से प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि यह भी जरूरी है कि वह काम सफल हो, ताकि जिन प्रोड्यूसर ने उन पर भरोसा किया है, उन्हें भी फायदा हो।

24 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म स्काई फोर्स

फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने विजय सक्सेना का किरदार निभाया है। वीर पहाड़िया करण शेरगिल के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान वीर की पत्नी के रोल में हैं, जबकि निमरत कौर ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular