Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeस्पोर्ट्सSL vs AUS: खाता खोलते ही स्टीव स्मिथ रचेंगे महाकीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर...

SL vs AUS: खाता खोलते ही स्टीव स्मिथ रचेंगे महाकीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त – India TV Hindi


Image Source : GETTY
स्टीव स्मिथ

SL vs AUS, 1st Test: भारत को अपने घर में 3-1 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आगाज करने के लिए तैयार है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जनवरी से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में इस 2 मैचों की सीरीज का परिणाम किसी भी टीम की स्थिति पर कुछ खास फर्क नहीं डालेगा लेकिन WTC फाइनल की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। बता दें, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका से सामना होगा। 

स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर के लिहाज से भी गॉले में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। इस मैच में स्मिथ नया इतिहास बना सकते हैं। दरअसल, स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की दहलीज पर हैं। इस खास मुकाम से वह सिर्फ एक रन दूर हैं। उनके पास भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी और 5वें टेस्ट मैच में 10 हजार टेस्ट रन के क्लब में शामिल होने का शानदार मौका था लेकिन वह एक रन से चूक गए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में स्मिथ खाता खोलते ही 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के महज चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था। 

सचिन तेंदुलकर छूट जाएंगे पीछे

स्मिथ के पास सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। पहले टेस्ट में एक रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामलें में सचिन को पछाड़ देंगे और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। स्मिथ सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले संयुक्त रुप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने 111 टेस्ट मैचों में ये कमाल किया था जबकि सचिन ने 122 टेस्ट मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। स्मिथ के पास अपने 115वें टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है। संगकारा ने भी 115 टेस्ट मैचों में ये बड़ा कमाल किया था। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन

  • ब्रायन लारा- 111
  • कुमार संगकारा- 115
  • यूनिस खान- 116
  • रिकी पोंटिंग- 118
  • जो रूट- 118
  • राहुल द्रविड़- 120
  • सचिन तेंदुलकर- 122

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular