धनबाद | 29 अप्रैल 2025राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के 110 प्रतिभागी छात्रों में से 98 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय के लिए गर्व का क्षण रचा। कई विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय रैंक भी प्राप्त हुई है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुमंत कुमार मिश्रा ने इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा, “शिक्षा की मजबूत बुनियाद ही सफलता का आधार होती है। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।” उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को भी दिया, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उन्हें उत्कृष्ट रूप से तैयार किया।
अंतरराष्ट्रीय रैंक प्राप्त करने वाले कुछ विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:मयंक गुप्ता – अंतरराष्ट्रीय रैंक: 3193देवांश कुमारी – अंतरराष्ट्रीय रैंक: 1569अनुष्का आर्या – अंतरराष्ट्रीय रैंक: 4387आर्य कुमार – अंतरराष्ट्रीय रैंक: 3071शिवानी कुमारी – अंतरराष्ट्रीय रैंक: 4540
विद्यालय की इस उपलब्धि पर अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों में उत्साह का माहौल है। यह सफलता शिक्षा के क्षेत्र में राजकमल स्कूल की उत्कृष्टता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतिफल है।