Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
HomeबॉलीवुडSonu Nigam got angry in the middle of the concert, lashed out...

Sonu Nigam got angry in the middle of the concert, lashed out at fan | बीच कॉन्सर्ट में भड़के सोनू निगम: कन्नड़ में गाने के लिए चिल्ला रहा था फैन, सिंगर ने लगाई फटकार, कहा- यही कारण है पहलगाम में जो हुआ


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन जोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा। ये सुनते ही सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और लड़के को जमकर फटकार लगाई। जहां एक तरफ देश में भाषा विवाद चल रहा है, वहां सोनू निगम का हाजिर जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं सोनू निगम ने कॉन्सर्ट के बीच ही पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र कर डाला।

फैन को फटकार लगाते हुए सोनू ने कहा, मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पर एक लड़का, जिसकी उम्र उतनी नहीं होगी, जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। ये कितना रूड था कि वो भीड़ से चिल्ला रहा था- कन्नड़-कन्नड़। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है न, यही कारण है, ये जो तुम कर रहे हो न यहां पर।

आगे सोनू निगम ने कहा, देखो तो कौन सामने खड़ा है। मुझे कन्नड़ लोग पसंद हैं। आय लव यू। मैं पूरी दुनिया में कहीं भी जाता हूं, चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या इंडिया में किसी भी जगह जाऊं, 14 हजार की ऑडियंस होती है और उनमें से एक आवाज आती है, कन्नड़…, तो मैं उनके लिए उस एक कन्नड़ के लिए भी कन्नड़ गाने गाता हूं। मैं आप लोगों की इतनी इज्जत करता हूं। ऐसा नहीं करना चाहिए आपको। मैंने जिंदगी में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन जो सबसे बेहतरीन गाना है वो कन्नड़ में गाया है। शोज तो हम लोग रोज करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं शो होता है तो हम बहुत इज्जत से आते हैं। क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है।

हालांकि फैंस को डांट लगाने के बाद में सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए थे। ये पहली बार नहीं है जब सोनू निगम को मंच पर गुस्सा होते देखा गया है। इससे पहले भी साउथ में परफॉर्मेंस देते हुए कुछ स्टूडेंट हॉर्न बजाने लगे थे। ये देखकर सोनू ने परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular