Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
HomeबॉलीवुडSonu Sood's clarification before legal action for his viral video without helmet...

Sonu Sood’s clarification before legal action for his viral video without helmet | लीगल एक्शन से पहले सोनू सूद की सफाई: बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे थे एक्टर, अब कहा- शूटिंग का पुराना वीडियो है, स्क्रिप्ट का हिस्सा था


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आए थे। लोगों ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिए जाने की मांग की थी, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अब विवाद बढ़ने पर सोनू सूद ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, वो क्लिप उनकी शूटिंग की है।

सोनू सूद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए एक दूसरा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ एक्टर ने लिखा है, सेफ्टी पहले है। हम हमेशा नियमों का पालन करते हैं। बिना हेलमेट वाला एक क्लिप हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा था। तो प्लीज इसे नजरअंदाज करें। सुरक्षा के साथ समझदारी से ड्राइव करें। हमेशा हेलमेट पहनें।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कर रही थी वीडियो की जांच

बीते कुछ दिनों से सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शर्टलेस तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आए हैं। इस दौरान कई बाइकर्स उनके पीछे आ रहे हैं। वीडियो में सभी बाइकर्स ने हेलमेट लगाया है, हालांकि सोनू ने हेलमेट नहीं पहना है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद का वीडियो शेयर कर लिखा था, तो क्या हिमाचल पुलिस सोनू सूद के खिलाफ बिना कपड़ों और हेलमेट में गाड़ी चलाने पर कोई एक्शन नहीं लेगी। कोई प्रोटेक्टिव गियर्स नहीं, न कपड़े, पता नहीं ये क्या प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या सेलिब्रिटीज कानून से ऊपर हैं।

इस पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जवाब में कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है, अगर एक्टर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया है, कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर का ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए लाहौल स्पिति से वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये वीडियो 2023 का है। DYSP कैलांग द्वारा इसका वैरिफिकेशन जारी है। अगर वो नियम तोड़ते पाए गए तो उनके खिलाफ डिस्ट्रिक्ट पुलिस लीगल एक्शन लेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular