Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबॉलीवुडsooraj barjatya says salman khan wasn’t bhola enough for Vivah then decided...

sooraj barjatya says salman khan wasn’t bhola enough for Vivah then decided to cast Shahid Kapoor | ‘विवाह’ में सूरज बड़जात्या के चहेते सलमान क्यों नहीं थे: डायरेक्टर बोले- कम उम्र के मासूम चेहरे की तलाश थी, इसलिए शाहिद को लिया


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में अपनी फिल्म विवाह के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने सलमान के बजाय शाहिद कपूर को कास्ट किया, क्योंकि उन्हें पता था कि इस रोल में सलमान फिट नहीं बैठेंगे और उनकी उम्र भी थोड़ी ज्यादा थी।

डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में सूरज बड़जात्या से पूछा गया कि सलमान के साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्होंने शाहिद कपूर को विवाह में क्यों कास्ट किया? इसके जवाब में सूरज ने कहा, ‘जब ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ फ्लॉप हुई, तो सलमान ने मुझे कॉल किया और कहा आओ, कुछ साथ काम करते हैं। लेकिन उस समय मेरे पास सलमान के लिए कोई कहानी नहीं थी।’

लेकिन फिल्म विवाह की स्टोरी मुझे मेरे पिता जी ने दी थी, जो एक असल जिंदगी पर आधारित थी। लेकिन इस फिल्म के लिए मुझे एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जिसमें भोलापन दिखे और मुझे पता था कि सलमान यहां फिट नहीं होंगे क्योंकि वह एक बड़े स्टार थे। साथ ही उनकी उम्र भी बढ़ गई थी, इसलिए फिल्म में शाहिद कपूर की कास्टिंग की गई।

2006 में रिलीज हुई थी फिल्म विवाह

फिल्म विवाह साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट अमृता राव नजर आई थीं। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सभी ने बहुत पसंद किया था, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी।

————

इस खबर को भी पढ़ें..

सलमान फिर दिखेंगे अपने आइकॉनिक अवतार प्रेम में:फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या बोले- इस बार प्रेम का किरदार होगा ज्याद मैच्योर, स्क्रिप्ट पर काम जारी

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह जल्द ही सलमान खान के साथ एक बार फिर काम करेंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह सलमान को एक बार फिर प्रेम के रूप में दर्शकों के सामने लाएंगे, लेकिन इस बार उनके किरदार में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular