Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सSRH और KKR के बीच IPL में हुए इतने मुकाबले, इस टीम...

SRH और KKR के बीच IPL में हुए इतने मुकाबले, इस टीम का दबदबा कायम, जीते ज्यादा मैच – India TV Hindi


Image Source : PTI
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

SRH vs KKR: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक एक-एक मैच जीता है और दो-दो मुकाबले हारे हैं। ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी। उसके लिए आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी। हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं केकेआर के कैप्टन अजिंक्य रहाणे हैं। आइए जानते हैं, दोनों के बीच अभी तक आईपीएल में कितने मुकाबले हो चुके हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है। 

KKR का पलड़ा है भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 19 में केकेआर ने बाजी मारी है। वहीं सिर्फ 9 मैचों में हैदराबाद की टीम जीतने में सफल हो पाई है। ऐसे में आईपीएल में KKR की टीम SRH के खिलाफ मुकाबले जीतने के मामले में आगे है। 

पिछले सीजन हारे थे तीन मुकाबले

आईपीएल 2024 में KKR और SRH के बीच कुल तीन मुकाबले हुए थे और तीनों में ही केकेआर की टीम ने बाजी मारी थी। जिसमें आईपीएल 2024 का फाइनल भी शामिल था।  फाइनल में हैदराबाद की टीम बिल्कुल बिखरी हुई नजर आई थी और 8 विकेट से मुकाबला हार गई थी। 

मौजूदा सीजन में आखिरी पायदान पर है KKR की टीम

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है और दो हारे हैं। दो अंकों के साथ वह 8वें नंबर पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.871 है। दूसरी तरफ केकेआर की हालत बहुत ही खराब है। मौजूदा सीजन में उसने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है और दो हारे हैं। दो अंकों के साथ वह आखिरी पायदान पर है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.428 है। 

IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular