सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल 2025 का सीजन शुरू होने से पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार के तौर पर मानी जा रही थी, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनकी टीम में शामिल एक से एक शानदार प्लेयर्स की मौजूदगी होना था। SRH की टीम ने सीजन का आगाज भी कुछ इसी तरह से किया था जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में ही 250 से अधिक का स्कोर बना दिया। हालांकि अब 7 मैच खेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है, जिसमें वह सिर्फ 2 मैचों को जीतने में कामयाब हो सकी है, ऐसे में उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी काफी कम लग रही है। हालांकि अभी भी उन्हें इस सीजन 7 मैच और खेलने है जिसमें उनके पास प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने का मौका है, जिसको लेकर कुछ समीकरण भी हैं।
SRH अपने बचे सारे मैच जीतकर सीधे प्लेऑफ में पहुंच सकती
आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने बचे बाकी सभी 7 मैचों में यदि जीत हासिल करती है तो 18 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए ये बिल्कुल भी आसान काम नहीं है जिसमें उन्हें घर पर जहां दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। वहीं सीएसके, गुजरात टाइटंस, आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उनके घर पर मैच खेलना है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 में से 6 मैच जीतकर भी 16 प्वाइंट्स के साथ SRH प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
पांच मैच जीतने पर अपने नेट रनरेट को रखना होगा बेहतर
SRH की टीम यदि अपने बाकी बचे 7 मैचों में से पांच या चार मुकाबले जीतने में कामयाब होती है तो उसके लीग स्टेज खत्म होने के बाद लगभग 14 प्वाइंट्स होंगे। इस कंडीशन में भी उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद होगी लेकिन ऐसे में उन्हें अपना नेट रनरेट काफी बेहतर रखना होगा।
तीन से ज्यादा मैच हारने पर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हो जाएगी खत्म
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम यदि अपने बाकी बचे 7 मैचों में से तीन या उससे अधिक मुकाबले हारती है तो इस परिस्थिति में उनका प्लेऑफ से बाहर होना पूरी तरह से तय हो जाएगा। अब वह सीजन के अपने बाकी बचे मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करती है तो उसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
इस दिग्गज ने रोहित शर्मा को किया सपोर्ट, हार्दिक पांड्या की तारीफ में भी खोला दिल
सीजन के बीच में इस खिलाड़ी को आईपीएल टीम में मिली जगह, ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड
Latest Cricket News