हैदराबाद बनाम गुजरात
SRH vs GT: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का धमाकेदार आगाज हुआ था। टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, इसके बाद से टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है। अब पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH की टीम अपने 5वें मैच में गुजरात टाइटन्स का सामना करने के लिए तैयार है। इस मैच में SRH का लक्ष्य हार के सिलसिले को तोड़ने का होगा ताकि घरेलू फैंस को जीत का तोहफा दिया जा सके। दूसरी तरफ, गुजरात टाइटन्स की टीम की नजरें जीत की हैट्रिक जमाने पर होंगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से अभियान का आगाज करने वाली गुजरात अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराने में कामयाब रही थी। अब गिल की कप्तानी में टीम लगातार तीसरी जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों का 5 बार आमना-सामना हुआ है। गुजरात की टीम 3 बार जीत हासिल करने में सफल रही है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। पिछले सीजन 2 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी थी।
SRH vs GT मैच डिटेल्स
- तारीख: 6 अप्रैल 2025
- समय: 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
- वेन्यू: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
- कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
पाइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
गुजरात टाइटन्स की टीम पाइंट्स टेबल में 4 पाइंट के साथ चौथे पायदान पर है। टीम ने 3 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाज टेबल में 10वें स्थान पर बनी हुई है। SRH के 4 मैचों में सिर्फ 2 पाइंट हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।
Latest Cricket News