सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
आईपीएल के 18वें सीजन का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी जहां पैट कमिंस संभाल रहे हैं, तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं तो ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और किसे मिल सकती है जीत।
SRH vs LSG: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की में खेले जाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। वहीं पिछले सीजन में यहां पर खेले गए 7 मैचों में से एक मुकाबला जहां बारिश की वजह से धुल गया था तो वहीं 7 पारियों में स्कोर 200 से ज्यादा बनते हुए देखने को मिला था। टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का चुनाव करना आसान काम नहीं रहने वाला है क्योंकि यदि वह पहले बल्लेबाजी करती हैं तो उन्हें कम से कम 250 के लगभग का स्कोर देखना होगा।
दोनों टीमों के बीच अभी तक ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबले में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है। दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत साल 2022 में हुई थी जिसमें लखनऊ को 12 रनों से जीत हासिल हुई। वहीं इसके बाद साल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिली थी, उसमें लखनऊ की टीम 5 और 7 विकेट से दोनों मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी। पिछले सीजन हैदराबाद और लखनऊ के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स – मिचेल मार्श, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।
ट्रेविस हेड पर रहेंगी नजरें
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उन्होंने सीजन की शुरुआत भी काफी शानदार तरीके से की है। हेड ने पहले मुकाबले में सिर्फ 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के देखने को मिले थे। यदि हेड पिच पर टिक हैं तो ऐसे में वह मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर देंगे।
कौन जीत सकता है ये मुकाबला
इन सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए और दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है। भले ही हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ की टीम भारी दिख रही हो लेकिन पिछले सीजन से अब तक सनराइजर्स ने जिस तरह का खेल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिखाया है उसके बाद उनको रोकना किसी भी दूसरी टीम के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
ICC T20I रैंकिंग में कीवी खिलाड़ी ने लगा दी भयंकर छलांग, भारतीय गेंदबाजों को हुआ बड़ा नुकसान
NZ vs PAK: जेम्स नीशम ने खोला पंजा, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में ये कमाल करने वाले बने 5वें गेंदबाज
Latest Cricket News