Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSSP आवास के बाहर धरने पर बैठी पुलिसकर्मी की पत्नी: 4...

SSP आवास के बाहर धरने पर बैठी पुलिसकर्मी की पत्नी: 4 साल की बेटी ने पिता से मिलने की लगाई गुहार, पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप – Etah News


नंदकुमार | एटा1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

SSP आवास के बाहर धरने पर बैठी पुलिसकर्मी की पत्नी।

एटा में एक पुलिसकर्मी की पत्नी न्याय की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर धरने पर बैठ गई। एसओजी प्रभारी श्रवण कुमार निगम की पत्नी एकता श्रीवास्तव पिछले तीन दिनों से एसएसपी से मिलने का प्रयास कर रही हैं।

एकता का आरोप है कि उनके पति ने 2022 में उन्हें लोहे की रॉड से पीटा था। तब से वह अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं। डेढ़ साल से वह पुलिस और जिला अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। लेकिन केवल झूठे आश्वासन ही मिल रहे हैं।

पिता से मिलने की गुहार लगाई बेटी

इस बीच, दंपति की 4 वर्षीय बेटी ने अपने पिता से मिलने की गुहार लगाई है। एकता का कहना है कि उनके खिलाफ एटा में झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। शनिवार को देर शाम तक वह कार्यालय में बैठी रहीं, लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं हो पाई।

एकता ने अपने पति पर अन्य महिलाओं से संबंध रखने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब तक एसएसपी से मुलाकात नहीं होगी, वह धरने पर बैठी रहेंगी। बाद में महिला पुलिस उन्हें महिला थाने ले गई। विभागीय जांच में पुलिस कर्मी दोषी पाया गया है।

वहीं महिला ने बताया कि उसके विरुद्ध एटा में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। जिनकी जांच के दौरान विवेचक ने पुलिस कर्मी पति के दबाव के चलते जांच में साक्ष्यों को संलग्न नहीं किया गया। आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। महिला द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराए की मांग की गई है। पुलिस कर्मी की मासूम बच्ची ने एसएसपी से अपने पापा से मिलने की गुहार लगाई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular