बठिंडा में साइबर ठग एसएसपी के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों को ठग रहे हैं। साइबर ठगों ने एसएसपी अमनीत कोंडल के नाम से फेसबुक अकाउंट बना कर एक पोस्ट किया, जिसमें डोनेशन की मांग की जा रही है। जिस पर कई लोगों ने विश्वास करके डोनेशन दे भी दिया। उ
.
अपनी फर्जी फेसबुक आईडी का पता चलते ही एसएसपी अमनीत कोंडल ने तुरंत साइबर सेल को पेज बंद करवाने के अलावा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को कहा कि ये फेसबुक फर्जी है, किसी तरह के झांसे में न आएं और सतर्क रहें।
बठिंडा SSP अमनीत कोंडल का फेक फेसबुक अकाउंट
जख्मी बच्चे की पोस्ट डालकर मांगी जा रही डोनेशन
एसएसपी अमनीत कोंडल के नाम से फेसबुक पेज एक दिन पहले ही साइबर ठगों ने बनाया है। जिसमें एसएसपी की प्रोफाइल फोटो अपलोड कर न्यू जॉइनिंग दिखाई गई है। इसके 8 घंटे के बाद एक जख़्मी बच्चे की तस्वीर डालकर पोस्ट लिखी है- “इस बच्चे के पिता की मौत हो चुकी है और इसके इलाज में परिवार की मदद की जाए” साथ में एक QR कोड भी डाला गया है।
इस फर्जी अकाउंट से कई लोगों को मैसेंजर के माध्यम से भी मदद मांगी गई है। अब तक कई लोग इस साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस पोस्ट पर जिस IPS ज्योति यादव की ओर से कमेंट किया गया है, वो पेज भी साइबर ठगों ने फर्जी बनाया गया है।
मोहाली SP ज्योति यादव का फेक फेसबुक अकाउंट
आईपीएस ज्योति यादव प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस की धर्मपत्नी हैं। उनका फेसबुक पेज भी कुछ घंटे पहले ही बनाया गया है। इस संबंध में एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी सुबह ही मिली है, ये पेज फर्जी है।
साइबर अपराधियों ने उनकी फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बना लिया है। आईपीएस ज्योति ने कहा कि फोन या मैसेज आने पर रुपए न दें, ये सब फर्जी है। उन्होंने अपने परिचितों, फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगों को से कहा कि उनके नाम से पैसे मांगने वालों से सावधान रहें।