झालावाड़ में महिलाओं की सेहत के लिए 7 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांव चलो अभियान चलाया जाएगा।
झालावाड़ जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का संचालन करेगा।
.
अभियान के पहले सप्ताह में बुधवार से शनिवार तक प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे। बाकी के सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
जिला स्तर पर सीएमएचओ नोडल अधिकारी और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सह नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिविर प्रभारी होंगे।

शिविर में बीएमआई, बीपी, शुगर और कॉमन कैंसर की जांच की जाएगी।
शिविर में मरीजों को उपचार और परामर्श दिया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर की जरूरी जांचें की जाएंगी। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक दिन पहले सर्वे टीम एंटीलार्वा गतिविधियां करेगी।
आशा सहयोगिनी 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्क्रीनिंग के लिए शिविर में लाएंगी। इनकी बीएमआई, बीपी, शुगर और कॉमन कैंसर की जांच की जाएगी। सभी डेटा एनसीडी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
महिलाओं और किशोरियों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन और बीएमआई की जांच होगी। साथ ही ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर, टीबी और सिकल सेल की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।