डीडवाना में सुरक्षा सखी संवाद, सीएलजी मीटिंग और पुलिस जवानों की संपर्क सभा आयोजित की गई।
डीडवाना में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रवाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा सखी संवाद, सीएलजी मीटिंग और पुलिस जवानों की संपर्क सभा शामिल थी।
.
रेंज स्तरीय सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़े के तहत आयोजित जिला स्तरीय बैठक में सुरक्षा सखियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें अपने क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा, नए कानूनों और सुरक्षा उपायों की जानकारी देने का काम दिया गया।
सीएलजी मीटिंग में पुलिस और आम नागरिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया। पुलिस जवानों की संपर्क सभा में उनकी समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान ‘Know Your Force’ नामक पुलिस नवाचार की जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. पूनम सैनी ने ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। डॉ. रणधीर सिंह ने मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थायराइड जैसी बीमारियों के साथ सांप, कुत्ते और बिच्छू के काटने पर की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया।
कार्यक्रम में उप अधीक्षक पुलिस धरम पूनियां की देखरेख में जिला स्तरीय सुरक्षा सखी सदस्य, सीएलजी सदस्य, पुलिस अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।