Friday, June 27, 2025
Friday, June 27, 2025
HomeबॉलीवुडSushant had told Prateik Babbar a wish that he wants to visit...

Sushant had told Prateik Babbar a wish that he wants to visit antarktic alone | सुशांत ने प्रतीक बब्बर को बताई थी एक ख्वाहिश: छिछोरे की शूटिंग कर अंटार्कटिक जाने का था प्लान, कहा था- बस अकेले जाना चाहता हूं


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में अपनी फिल्म ख्वाबों का झमेला से एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत पर बात की है। प्रतीक बब्बर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया था। सुशांत लीड रोल में थे, जबकि प्रतीक ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रतीक के साथ सेट पर समय बिताने पर बात कर उनकी एक अधूरी ख्वाहिश बताई है।

फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत को लीजेंड बताया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उन्हें याद करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं कभी भी उसके बहुत ज्यादा क्लोज नहीं रहा हूं। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जब उसका औरा बहुत बड़ा था, जब भी वो काम के दौरान मेरा पास होते थे। वो बहुत ज्यादा यूनीक था। वो एक्स्ट्रीम यूनिक और दिल से महसूस करने वाला था।

आगे एक्टर ने कहा है, वो थोड़ा हटके थे। मैं कभी नहीं भूलुंगा। हम बास्केटबॉल सीन के लिए इंतजार कर रहे थे। हम बास्केटबॉल हूप के नीचे बैठे थे, बॉल से खेल रहे थे। उसने अचानक मुझसे कहा, यार मैं अंटार्कटिक जा रहा हूं। जब मैंने उनसे पूछा- हां? तो फिर बोला- अंटार्कटिक जा रहा हूं मैं, अकेले जाना है मुझे। ये बहुत हैरानी की बात है कि वो सोचता था। बस बैठे-बैठे उसने तय कर लिया कि उसे अंटार्कटिक जाना है।

बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून साल 2020 में आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान उनके पास एक डायरी मिली थी, जिसमें उन्होंने अपनी विश लिस्ट लिख रखी थी। उस लिस्ट में करीब 50 ऐसे काम थे, जिसे पूरा करने का एक्टर सपना देखा करते थे। उनमें ट्रेवलिंग, अंतरिक्ष और यूथ के लिए नए बिजनेस आइडिया से रिलेडेट कंपनी शुरू करने जैसे कई पॉइंट थे। अफसोस की सुशांत उनमें से महज 13 सपने ही पूरे कर चुके।

बता दें कि प्रतीक बब्बर की फिल्म ख्वाबों का झमेला 6 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ सयानी गुप्ता और कुब्रा सैत अहम किरदारों में हैं।

…………………………………………….

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

’13 साल की उम्र से मैं ड्रग्स लेता था’:प्रतीक बब्बर बोले- इसके पीछे का कारण इंडस्ट्री का फेम नहीं, बल्कि घर की स्थिति थी

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी ड्रग्स की लत के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने कहा उन्हें 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। ऐसा नहीं है कि यह सब फिल्म इंडस्ट्री के फेम के कारण हुआ था। लेकिन हां, इसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बहुत ज्यादा असर डाला। हालांकि, अब वह इससे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular