Swara Bhaskar got angry for calling her husband Fahad a ‘chapri’ | पति फहाद अहमद को छपरी कहने पर भड़कीं स्वरा भास्कर: यूजर को फटकार लगाते हुए बताया मूर्ख, बोलीं- तुम जातिवादी कचरा दिमाग वाले हो

2 Min Read


21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके राजनेता-पति फहाद अहमद इस वक्त ‘पति पत्नी और पंगा’ रियलिटी शो को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में फहाद को देखकर एक ट्रोल ने मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘छपरी’ और ‘डोंगरी का स्ट्रीट वेंडर’ कह दिया। इस बात पर स्वरा ने भी उस ट्रोल को आड़े हाथों लिया है।

स्वरा ने एक्स पर उस यूजर की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। रोहित नाम के उस शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘परिणीति चोपड़ा को अपने पति को पीआर के लिए टॉक शो में ले जाते हुए देखने के बाद, स्वरा भास्कर ने भी ऐसा ही करने के बारे में सोचा। वो अपने डोंगरी के छपरी वाले पति को एक रियलिटी शो में ले गई। पीआर तो छोड़िए, उसका पति डोंगरी का कोई रेहड़ी वाला लग रहा था।’

जवाब में स्वरा स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखती हैं- ‘यह मूर्ख जो खुद को एक गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी दोनों बताता है, उसे यह नहीं पता कि छपरी एक जातिवादी शब्द है.. एक अपमानजनक शब्द जिसका इस्तेमाल उस समुदाय का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो ‘छप्पर’ या फूस की झोपड़ियां बनाते हैं। डोंगरी या कहीं भी स्ट्रीट वेंडर होने में कुछ भी गलत नहीं है, तुम जातिवादी/वर्गवादी और कचरा दिमाग वाले हो।’

फहाद और स्वरा पहली बार एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान मिले थे।

फहाद और स्वरा पहली बार एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान मिले थे।

बता दें कि स्वरा और फहाद फिलहाल कलर्स चैनल के रियलिटी शो का ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। इस शो को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं। इस शो में फेमस सेलिब्रिटी कपल को दिखाया जाता है। टास्क के दौरान उनके रिश्तों को परख और उनकी केमिस्ट्री को चुनौती दी जाती है। स्वरा ने साल 2023 में फहाद से शादी की थी और अब दोनों की एक बेटी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment