Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeस्पोर्ट्सT20 World Cup 2024: जानें भारत में कैसे देख सकेंगे SA vs...

T20 World Cup 2024: जानें भारत में कैसे देख सकेंगे SA vs NZ फाइनल मैच LIVE – India TV Hindi


Image Source : @T20WORLDCUP
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, T20 वर्ल्ड कप 2024

Womens T20 World Cup 2024 Final: महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का 3 अक्टूबर को आगाज हुआ था। इसके बाद से ही फैंस को UAE में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले। टूर्नामेंट में 2 हफ्ते बीत जाने के बाद दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो गईं हैं। ऐसे में अब सभी क्रिकेट फैंस को 20 अक्टूबर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबलें का इंतजार है। महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होना है। दोनों टीमें इससे पहले भी फाइनल मुकाबला खेली हैं लेकिन आज तक खिताब नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है। 

साउथ अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछली बार उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब उसके पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका है। इस बार साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही फाइनल का टिकट हासिल किया। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को मात देकर खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की। इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड का साल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई थी। लेकिन इस टूर्नामेंट में उतरते ही न्यूजीलैंड एक अलग ही अंदाज में नजर आई। उसने अपने पहले ही मैच में भारत को मात दी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया से उसे एकमात्र हार झेलनी पड़ी लेकिन बाकी टीमों को हराने में वह कामयाब रही।

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल (SA vs NZ T20 World Cup Final) मैच डिटेल्स और लाइव स्ट्रीमिंग

  • तारीख और दिन: 20 अक्टूबर 2024, रविवार
  • वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • समय: फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 7:30 PM बजे शुरू होगा।
  • लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
  • टीवी पर कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

साउथ अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजेन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने। अयंदा हलुबी, सेशनी नायडू, मिके डी रिडर।

न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, मौली पेनफोल्ड, जेस केर, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक।

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, टूर्नामेंट में किया धमाकेदार आगाज

टीम इंडिया ने तोड़ा 100 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रच दिया नया कीर्तिमान

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular