TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था।
‘हमारी शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है। निकिता मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। जिंदगी भर तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं। तुम अपने पास्ट को भूल जाओ और अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत करना पूरी तरह बंद कर दो।
.
हम अपनी जिंदगी नए सिरे से बिताएंगे। अब कोई अपने पास्ट के बारे में बात नहीं करेगा। अगर हमारे बीच कोई विवाद होता भी है तो हम अपने माता-पिता को बीच में नहीं लाएंगे। ये बातें आगरा में TCS मैनेजर मानव ने अपनी पत्नी निकिता से कही थी। वह अपनी जिंदगी को नए सिरे शुरू करना चाहता था। शायद निकिता भी ऐसा ही चाहती थी। इसीलिए दोनों ने लिखित में 3 समझौते भी किए।
ये बातें मानव की बहन आकांक्षा ने दैनिक भास्कर को बताई हैं। भास्कर ने इस समझौते से जुड़े कागजात मांगे तो उन्होंने बताया कि पुलिस को डॉक्यूमेंट सौंप दिए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
यह मानव और निकिता की शादी की तस्वीर है। 30 जनवरी, 2024 को दोनों की शादी हुई थी।
पहले पूरा मामला जानिए, आखिर मानव ने जान क्यों दी?
TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आगरा की डिफेंस कॉलोनी में मानव का शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड से पहले मानव ने वीडियो बनाया और अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का खुलासा किया। मानव ने जब सुसाइड किया, तब उसकी पत्नी निकिता मायके में थी।
मानव के पिता नरेंद्र शर्मा वायुसेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता और 2 बहनों के खिलाफ FIR कराई है। आरोप लगाया है- 23 फरवरी को जब मानव निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया, तब निकिता के परिवार ने उसको धमकाया।
कहा- तलाक नहीं लेने देंगे। अब तुम्हारे मां-बाप को जेल भिजवा देंगे। वहीं सड़ोगे तुम लोग। इसके बाद मानव डिप्रेशन में चला गया। आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया। अब पुलिस मानव और निकिता के परिवार वालों से बयान दर्ज करवा रही है।

TCS मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड से पहले वीडियो भी बनाया।
अब जानिए…मानव और निकिता के बीच विवाद कैसे बढ़ा
मानव शर्मा और निकिता की शादी 30 जनवरी, 2024 में हुई थी। जनवरी, 2025 तक दोनों के जीवन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। निकिता ने अपने पास्ट के बारे में मानव को कुछ बताया था, जिसे वह भुला चुका था। लेकिन, जनवरी के आखिर में उसके इंस्टाग्राम पर निकिता के बारे में एक DM (डायरेक्ट मैसेज) आया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मैसेज में निकिता के कैरेक्टर के बारे में कुछ लिखा गया था। मानव उसके बाद निकिता के बारे में पता लगाने में जुट गया, जिसने उसे मैसेज किया था। मानव ने उससे बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उसे निकिता के पास्ट के बारे में जितना पता था, उससे कहीं ज्यादा बातें पता चलीं। उसके कुछ ब्वॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली, जिससे उसके रिलेशन थे।
यहीं से मानव टूटने लगा। उसने ये सारी बातें अपनी बहन को बताईं। बहन आकांक्षा ने उन दोनों को समझाया, फिर से नई जिंदगी शुरू करने की सलाह दी। मानव ने भी इस बात को मान लिया। उसने निकिता के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया।
बहन आकांक्षा के अनुसार, मानव निकिता को बहुत चाहता था। इसके बाद ही उन दोनों ने आपस में बातचीत करके एक लिखित में समझौता तैयार किया। इसमें दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी बिताने की शर्तें लिखीं।
जानिए दोनों के बीच क्या समझौते हुए थे?
1- पुरानी बातों को भूल जाएंगे, उसका कोई जिक्र नहीं करेगा
मानव : हम दोनों अपने पास्ट के बारे में एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे। लेकिन, तुम भी यह साफ करो कि अपने ब्वॉयफ्रेंड से कोई बात नहीं करोगी। निकिता : मानव, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। मैंने तुमसे जितनी भी बातें छिपाईं, बस इसी डर से कि मैं तुम्हें खो न दूं। अब तुम जो कहोगे, उसी के अनुसार जिंदगी चलेगी। मैं अपने किसी दोस्त से बात नहीं करूंगी। न तुम्हारी मर्जी के बिना कहीं जाऊंगी। मैं तुम्हारे साथ नई जिंदगी शुरू करूंगी।
2- दहेज या किसी और केस में हमें नहीं फंसाओगी
मानव : अगर हमारे बीच किसी प्रकार का कोई विवाद होता भी है, तो हम अपने माता-पिता को कतई नहीं बताएंगे। न ही तुम मेरे माता-पिता को किसी प्रकार के दहेज जैसे मामले में फंसाने की धमकी दोगी। न उन्हें कभी फंसाने की कोशिश करोगी। निकिता : मानव तुम्हारा परिवार बहुत अच्छा है। उन्होंने मेरे पिता से बिना किसी दहेज के शादी की। तुम्हारे पिताजी मुझे बेटी की तरह मानते हैं। पूरा परिवार मुझे ऐसे ही प्यार करता है। तुमने मुझे जैसी जिंदगी दी, वह मुझे कभी हासिल नहीं थी।
3- तुम्हारे घर वाले हमारे जीवन में दखलंदाजी नहीं करेंगे
मानव : हम अपना जीवन एक-दूसरे के सहारे बिताएंगे। तुम्हारी पुरानी बातें या किसी भी मामले को लेकर तुम्हारे घर वाले हमारी जिंदगी में दखल नहीं देंगे। निकिता : मैं अपने परिवार को अब तक हुई किसी भी बात के बारे में नहीं बताऊंगी। यहां तक कि मैं बिना तुम्हारे साथ अपने घर भी नहीं जाऊंगी।
(ये तीनों बातें लिखित समझौते ही हैं।)
मेरे भाई ने भाभी को पलकों पर रखा, इसलिए वो छोड़ना नहीं चाहती थी मानव की बहन आकांक्षा का कहना है- निकिता को मानव ने लग्जरी लाइफ दी। मुंबई में वो हीरानंदानी अपार्टमेंट में रहता था। निकिता की हर डिमांड पूरी करता था। निकिता और उसके घरवाले भी इस बात को जानते थे।
तभी तो जब मानव ने तलाक लेने की बात कही, तो उसको धमकाया गया। निकिता के घरवालों ने उसे फंसाने की धमकी दी थी। घरवालों को पता था कि उनकी बेटी को ऐसी लग्जरी लाइफ नहीं मिल सकती।
एक सप्ताह में बिखर गई दुनिया, आरोप- निकिता की बातचीत जारी रही

मानव ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया। इसमें उसने आरोप लगाया है कि निकिता ने मेरी कोई बात नहीं मानी। वह अपने बॉयफ्रेंड से बात करती रही। मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उसने हमारी सभी बातें अपने घर में भी बता दीं। इसके बाद उसके घर वाले हमें प्रेशराइज्ड करने लगे।
मानव के पिता ने आरोप लगाया कि बेटा पिछले कुछ दिनों से परेशान था। जब वह अपनी ससुराल गया, तो ससुराल वालों ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। यहां तक कहा कि मेरी बेटी पर अगर कोई शर्त लगाओगे तो तुम्हारे मां-पिता को भी जेल भिजवाएंगे। बेटा यही सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया।
सुसाइड के बाद निकिता का आरोप- वह मुझसे मारपीट करते थे

निकिता ने कहा- मैंने खुद उसको 3 बार सुसाइड करते वक्त बचाया।
मानव के सुसाइड के बाद पत्नी निकिता ने वीडियो जारी किया था। कहा था- मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता।
वह मुझसे मारपीट करते थे। ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा। जिस दिन वह मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद मुझे धक्के मारकर भगा दिया गया।
निकिता के घर पर ताला, मोबाइल स्विच ऑफ वीडियो जारी करने के बाद से निकिता सामने नहीं आई है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। ACP सदर विनायक भोंसले ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने कुछ वीडियो, फोटो दिए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।
समझौते के दस्तावेज पर उन्होंने कहा- कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में शामिल किया गया है। आरोपी जब सामने आएंगे तो उसने इन सभी साक्ष्यों पर पूछताछ की जाएगी।
———————–
ये खबर भी पढ़ें…
महाकुंभ में नहाती महिलाओं के VIDEO बनाने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार, बोला- कमाई के लालच में यूट्यूब पर अपलोड किए

प्रयागराज पुलिस ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर वायरल करने वाले एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। आरोपी युवक ने बताया- सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए वीडियो वायरल किए थे। इससे पहले तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रयागराज के एक यूट्यूबर समेत 3 लोगों को शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर