मुख्य बाजार में सीवर लाइन का चैंबर पिछले एक महीने से टूटा पड़ा है। इस चैंबर में गिरकर कई लोग और पशु घायल हो चुके हैं।
धौलपुर के बसेड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में सीवर लाइन का चैंबर पिछले एक महीने से टूटा पड़ा है। इस चैंबर में गिरकर कई लोग और पशु घायल हो चुके हैं। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार छोटे बच्चे भी इसमें गिरकर चोटिल हुए हैं।
.
दुकानदारों ने बताया कि एक महीने से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही चैंबर की मरम्मत कराई गई। कस्बे के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से चैंबर की तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
राकेश, भैरो सिंह, मनीष, छोटू, सतीश, बंटी, सुदामा, बनवारी और मुकेश सहित कई राहगीर और दुकानदारों ने इस समस्या पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि बाजार में आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इस समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए।
कंटेंट- अंकित गर्ग, बसेड़ी