Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
HomeबॉलीवुडThe TRP of the grand finale of Bigg Boss-18 was 3.1 |...

The TRP of the grand finale of Bigg Boss-18 was 3.1 | बिग बॉस-18 के ग्रैंड फिनाले का TRP 3.1 रहा: इससे कई साल के रिकॉर्ड टूटे; एक्टर करण वीर मेहरा बने थे विनर


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-18 का ग्रैंड फिनाले ब्लॉकबस्टर रहा। इस एपिसोड ने 3.1 TRP हासिल की। इससे पिछले कई साल के रिकॉर्ड भी टूट गए।

फिनाले के फाइनलिस्ट में एक्टर करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और फिटनेस ट्रेनर रजत दलाल थे। तीनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन इसमें करण बाजी मार गए और विनर का खिताब अपने नाम किया।

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे आमिर

ग्रैंड फिनाले को और ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए शो में आमिर खान भी पहुंचे थे। वे अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के प्रमोशन के लिए आए थे। इस मौके पर जुनैद की को-स्टार खुशी कपूर भी मौजूद थीं।

आमिर और सलमान ने फिल्म अंदाज अपना अपना का एक डायलॉग क्रिएट किया था। दोनों को साथ में थिरकते भी देखा गया था। वहीं, आमिर और सलमान ने एक-दूसरे के काम की तारीफ भी की थी।

अक्षय कुमार फिनाले का हिस्सा बन सकते थे

अक्षय कुमार भी फिनाले में पहुंचने वाले थे। वे वीर पहाड़िया के साथ फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए आने वाले थे। वे सेट पर पहुंच गए थे, लेकिन कुछ वजहों के कारण उन्हें वापस आना पड़ा था। वीर पहाड़िया ने अकेले ही फिल्म का प्रमोशन किया था।

खबरें थीं कि अक्षय, सलमान खान के देर से आने के कारण बिग बॉस के सेट से बिना शूटिंग किए वापस चले गए थे। हालांकि बाद में अक्षय ने एक इवेंट में इन बातों को महज अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था- मैं समय पर वहां पहुंच चुका था, लेकिन सलमान थोड़े देर से पहुंचे। उन्हें कुछ पर्सनल काम था, इसलिए उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें करीब 40 मिनट की देरी होगी। लेकिन मुझे वहां से जाना पड़ा, क्योंकि मेरे पास पहले से कुछ कमिटमेंट्स थे। हमने इस बारे में बात की और मैं सेट से निकल गया, लेकिन वीर वहीं थे और उन्होंने सलमान के साथ शूट किया था।

बिग बॉस-18 के फिनाले से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

करण वीर मेहरा बने बिग बॉस-18 के विनर:विवियन डीसेना रनर अप रहे; आमिर खान बोले- अगले सीजन में शाहरुख भी दिखें

करण वीर मेहरा बने बिग बॉस-18 के विनर:खतरों के खिलाड़ी का खिताब भी जीत चुके हैं; 12 करोड़ नेटवर्थ, दो शादी फिर भी हैं सिंगल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular