Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
HomeबॉलीवुडThe whole city came out to welcome Shah Rukh Khan, crowd was...

The whole city came out to welcome Shah Rukh Khan, crowd was seen even after the final of Champions Trophy | दुल्हन लापता पर बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को मिले 10-अवॉर्ड: जयपुर में IIFA में शााहरूख-माधुरी ने साथ किया डांस; स्कूटर चलाकर स्टेज पर पहुंचे शाहिद – Jaipur News


इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी रविवार को जयपुर में हुई। फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड जीते। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव, आमिर खान को मिला। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘भूल भुलैया 3

.

अवॉर्ड शो में शाहरूख खान और माधुरी ने एक साथ घोड़े जैसी चाल…​हाथी जैसी दुम सॉन्ग पर डांस किया। इसके साथ कटरीना,रेखा,कीर्ति सेनन ने डांस किया। रेखा ने डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ ‘हंसते-हंसते कट जाए रास्ते’ सॉन्ग पर डांस किया तो सभी ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। वहीं शाहिद कपूर स्कूटर लेकर स्टेज पर पहुंचे और फिर उनकी मूवी के फेमस गानों पर परफॉर्मेंस दी।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव को बेस्ट डायरेक्शन के अवॉर्ड से नवाजा गया। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए राम संपत को दिया गया। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म ‘भुल भुलैया 3’ के सॉन्ग ‘अमी जे तोमार 3.0’ के लिए मिला।

शाहरूख खान और माधुरी ने अवॉर्ड शो के लास्ट में एक साथ स्टेज पर डांस किया।

रेखा-माधुरी ने किया डांस

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में स्टेज पर रेखा और राकेश रोशन ने फिल्म ‘खून भरी मांग’ के गाने ‘हंसते हंसते कट जाएं रस्ते’ पर डांस किया। रेखा ने राकेश रोशन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा।

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ‘खलनायक’ मूवी के फेमस सॉन्ग पर डांस किया। इससे पहले माधुरी ने घूमर से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की। उन्होंने ‘ढोलना’ और ‘अप्सरा आली’ सॉन्ग पर भी डांस किया। करीना कपूर खान ने ‘जीना यहां, मरना यहां’, ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’, ‘रमैय्या वस्तावैय्या’ जैसे गानों पर रेट्रो लुक में परफॉर्मेंस दी। शाहिद कपूर ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘साड़ी के फाल सा’ जैसे गानों पर डांस परफॉर्म किया।

सबसे पहले देखिए, किसे मिला कौनसा अवॉर्ड…

PHOTOS में देखिए IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी…

माधुरी दीक्षित ने खलनायक के फेमस सॉन्ग पर डांस किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थानी गानों पर भी परफॉर्मेंस दी।

माधुरी दीक्षित ने खलनायक के फेमस सॉन्ग पर डांस किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थानी गानों पर भी परफॉर्मेंस दी।

अवॉर्ड शो में डायरेक्टर राकेश रोशन और रेखा ने हंसते-हंसते कट जाए रास्ते सॉन्ग पर एक साथ डांस किया।

अवॉर्ड शो में डायरेक्टर राकेश रोशन और रेखा ने हंसते-हंसते कट जाए रास्ते सॉन्ग पर एक साथ डांस किया।

स्टेज पर एक साथ डांस करते कार्तिक आर्यन और कटरीना कैफ। दोनों ने भूल भुलैया मूवी के हरे कृष्णा..हरे राम सॉन्ग पर डांस किया।

स्टेज पर एक साथ डांस करते कार्तिक आर्यन और कटरीना कैफ। दोनों ने भूल भुलैया मूवी के हरे कृष्णा..हरे राम सॉन्ग पर डांस किया।

कार्यक्रम में शाहिद कपूर ने कई गानों पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने कभी छोड़ दिया दिल...तू मेरे अगल-बगल है...

कार्यक्रम में शाहिद कपूर ने कई गानों पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने कभी छोड़ दिया दिल…तू मेरे अगल-बगल है…

ग्रीन कारपेट पर रेखा पहुंचीं तो सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद फैंस के कहने पर डांस स्टेप भी किया।

ग्रीन कारपेट पर रेखा पहुंचीं तो सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद फैंस के कहने पर डांस स्टेप भी किया।

आईफा अवॉर्ड में कीर्ति सेनन ने चुमकेश्वरी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी।

आईफा अवॉर्ड में कीर्ति सेनन ने चुमकेश्वरी सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी।

अवॉर्ड शो में नोरा फतेही रेड गाउन में नजर आईं। 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'कुसू कुसू' सरीखे आइटम नंबर कर चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया पोज।

अवॉर्ड शो में नोरा फतेही रेड गाउन में नजर आईं। ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘कुसू कुसू’ सरीखे आइटम नंबर कर चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया पोज।

आईफा अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस देने से पहले शाहिद कपूर ने एटीवी बाइक पर एंट्री ली।

आईफा अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस देने से पहले शाहिद कपूर ने एटीवी बाइक पर एंट्री ली।

आईफा अवॉर्ड में करण जौहर, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन तीनों एक साथ स्टेज पर होस्ट करने पहुंचे। इस दौरान तीनों मस्ती करते हुए दिखे।

आईफा अवॉर्ड में करण जौहर, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन तीनों एक साथ स्टेज पर होस्ट करने पहुंचे। इस दौरान तीनों मस्ती करते हुए दिखे।

आईफा अवॉर्ड में शाहरूख खान जब ग्रीन कारपेट पर पहुंचे तो सभी को हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस देकर अभिवादन किया।

आईफा अवॉर्ड में शाहरूख खान जब ग्रीन कारपेट पर पहुंचे तो सभी को हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस देकर अभिवादन किया।

ग्रीन कारपेट पर पहुंचे शाहीद कपूर ने मीडिया से बातचीत की।

ग्रीन कारपेट पर पहुंचे शाहीद कपूर ने मीडिया से बातचीत की।

माधुरी दीक्षित ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत राजस्थानी घूमर डांस के साथ की। इस दौरान स्टेज पर उनके साथ 50 से ज्यादा कलाकार मौजूद रहे।

माधुरी दीक्षित ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत राजस्थानी घूमर डांस के साथ की। इस दौरान स्टेज पर उनके साथ 50 से ज्यादा कलाकार मौजूद रहे।

रंग-बिरंगी रोशनियों से सजा आईफा अवॉर्ड शो का स्टेज। फोटो शाहिद कपूर के परफॉर्मेंस के दौरान का है।

रंग-बिरंगी रोशनियों से सजा आईफा अवॉर्ड शो का स्टेज। फोटो शाहिद कपूर के परफॉर्मेंस के दौरान का है।

करीना ने प्यार हुआ इकरार हुआ गाने से शुरुआत की। करीना ने रेट्रो थीम पर यह डांस किया और अपने दादा राज कपूर को याद किया।

करीना ने प्यार हुआ इकरार हुआ गाने से शुरुआत की। करीना ने रेट्रो थीम पर यह डांस किया और अपने दादा राज कपूर को याद किया।

फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन को इंडियन सिनेमा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा ने दिया।

फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन को इंडियन सिनेमा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा ने दिया।

राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के गाने 'जीना यहां, मरना यहां' पर डांस परफॉर्मेंस देतीं करीना कपूर खान।

राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के गाने ‘जीना यहां, मरना यहां’ पर डांस परफॉर्मेंस देतीं करीना कपूर खान।

ग्रीन कारपेट में बॉबी देओल और महिला चौधरी इस अंदाज में एक साथ नजर आए।

ग्रीन कारपेट में बॉबी देओल और महिला चौधरी इस अंदाज में एक साथ नजर आए।

करीना कपूर खान अपने दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट देने के लिए इस अंदाज में स्टेज पर पहुंचीं।

करीना कपूर खान अपने दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट देने के लिए इस अंदाज में स्टेज पर पहुंचीं।

व्हाइट अटायर में एक्ट्रेस कृति सेनन बेहद खूबसूरत नजर आईं।

व्हाइट अटायर में एक्ट्रेस कृति सेनन बेहद खूबसूरत नजर आईं।

करीना कपूर खान ने अपने दादा राज कपूर को 'मेरा नाम जोकर' मूवी के सॉन्ग के साथ स्टेज पर ट्रिब्यूट दिया।

करीना कपूर खान ने अपने दादा राज कपूर को ‘मेरा नाम जोकर’ मूवी के सॉन्ग के साथ स्टेज पर ट्रिब्यूट दिया।

हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद अपने अनोखे आउट फीट में नजर आईं।

हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद अपने अनोखे आउट फीट में नजर आईं।

आईफा अवॉर्ड में मीका सिंह ग्रीन कारपेट पर टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आए। वे इंडिया-इंडिया की हूटिंग करते हुए सभी के बीच पहुंचे।

आईफा अवॉर्ड में मीका सिंह ग्रीन कारपेट पर टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आए। वे इंडिया-इंडिया की हूटिंग करते हुए सभी के बीच पहुंचे।

अवॉर्ड शो के दौरान ग्रीन कारपेट पर राजपाल यादव। इंडिया की जीत पर उन्होंने बधाई दी।

अवॉर्ड शो के दौरान ग्रीन कारपेट पर राजपाल यादव। इंडिया की जीत पर उन्होंने बधाई दी।

स्टेज पर करण जौहर, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन एक साथ मस्ती करते हुए नजर आए।

स्टेज पर करण जौहर, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन एक साथ मस्ती करते हुए नजर आए।

20 फीट के स्टैच्यू पर बैठकर कार्तिक आर्यन ने आईफा अवॉड्‌र्स के स्टेज पर एंट्री ली।

20 फीट के स्टैच्यू पर बैठकर कार्तिक आर्यन ने आईफा अवॉड्‌र्स के स्टेज पर एंट्री ली।

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। ग्रीन कारपेट पर उनके साथ आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स।

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। ग्रीन कारपेट पर उनके साथ आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स।

आईफा अवॅार्ड को होस्ट करते निर्देशक करण जौहर। वे बोले- यह मेरे लिए स्टेज नहीं, घर है।

आईफा अवॅार्ड को होस्ट करते निर्देशक करण जौहर। वे बोले- यह मेरे लिए स्टेज नहीं, घर है।

आईफा अवॉड्‌र्स में अवॉर्ड देतीं दीया कुमारी और रवि किशन। डिप्टी सीएम ने आईफा टेक्निकल अवॉर्ड 'किल' को दिया।

आईफा अवॉड्‌र्स में अवॉर्ड देतीं दीया कुमारी और रवि किशन। डिप्टी सीएम ने आईफा टेक्निकल अवॉर्ड ‘किल’ को दिया।

आईफा ट्रॉफी के साथ वेब शो 'फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' की एक्ट्रेस शालिनी पासी।

आईफा ट्रॉफी के साथ वेब शो ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की एक्ट्रेस शालिनी पासी।

फिल्म 'वेलकम', 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बेटी के साथ ग्रीन कारपेट पर एंट्री ली।

फिल्म ‘वेलकम’, ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बेटी के साथ ग्रीन कारपेट पर एंट्री ली।

इवेंट में 150 राजस्थानी कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मारवाड़-मेवाड़ और शेखावाटी का कल्चर दिखाया गया।

इवेंट में 150 राजस्थानी कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मारवाड़-मेवाड़ और शेखावाटी का कल्चर दिखाया गया।

आईफा अवॉर्ड की शुरुआत ड्रोन शो के हुई। आसमान में आईफा और राजस्थान से जुड़े कल्चर को दिखाया गया।

आईफा अवॉर्ड की शुरुआत ड्रोन शो के हुई। आसमान में आईफा और राजस्थान से जुड़े कल्चर को दिखाया गया।

आगे देखिए आईफा में 8 मार्च को मिले डिजिटल अवॉर्ड…

आईफा इवेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग:जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में शनिवार से हो गई है। 2 दिन चलने वाले इस समारोह में सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular