23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिर्पोर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में मिर्जापुर में अपने किरदार बबलू भैया का किस्सा शेयर किया। मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में ओटीटी पर रिलीज हुआ था, इस सीरीज में विक्रांत मैसी ने बबलू भैया का किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
मिर्जापुर से मिली थी बड़ी सीख
फेय डिसूजा से बातचीत के दौरान विक्रांत ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि मिर्जापुर में उनके किरदार को पहले सीजन के अंत में मार दिया जाएगा, नहीं तो वह इसे साइन करने से पहले काफी सोचते। विक्रांत ने बताया कि जब उनको इसका पता चला तो वह काफी परेशान हो गए थे, उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उन्हें सीजन की पूरी स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी और इसी गलतफहमी के कारण, उन्हें बाद में पता चला कि उनका किरदार पहले सीजन के अंत तक ही टिकेगा।
मिर्जापुर में बबलू भैया के किरदार में विक्रांत
एक्टर ने कहा कि ये मेरे लिए एक बड़ी सीख थी क्योंकि उसके बाद से मैं ध्यान से पूरी स्क्रिप्ट को पढ़ता हूं, या जब तक मुझे पता नहीं होता कि मुझे क्या करने के लिए कहा गया है, मैं कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करता।
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया भरोसा – विक्रांत
विक्रांत ने कहा कि ‘मिर्जापुर’ सीरीज के दौरान उन्हें ये गलतफहमी इसीलिए हुई, क्योंकि इस सीरीज का फॉर्मेट लंबा था, फॉर्मेट लंबा होने के कारण लेखन की प्रक्रिया शूटिंग के दौरान जारी रहती है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट से उनके अच्छे रिलेशन हैं, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मुझे ‘दिल धड़कने दो’ में काम करने का मौका दिया था। विक्रांत ने कहा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मुझे उस समय काम दिया और साथ दिया जब कोई मेरे साथ नहीं था।
2024 में आया था मिर्जापुर का सीजन 3
बता दें, मिर्जापुर सीजन 3 अगस्त 2024 में रिलीज किया गया था। सीजन 3 की रिलीज के साथ निर्माताओं ने यह भी घोषणा की थी कि सीरीज को एक फिल्म के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसे 2026 में रिलीज किया जाएगा। अब बात करें, विक्रांत की अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तो ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है।