Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeधर्मTravel in Kharmas: क्या खरमास में यात्रा करना चाहिए? जानें क्या कहती...

Travel in Kharmas: क्या खरमास में यात्रा करना चाहिए? जानें क्या कहती हैं धार्मिक मान्यताएं



Kya Kharmas Me Yatra Kar Sakte Hai?: हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक खरमास (Kharmas) का महीना वह समय होता है जब सूर्य (Surya Dev) धनु राशि (Dhanu Rashi) में प्रवेश करते हैं। यह समय आमतौर पर दिसंबर से जनवरी के बीच होता है और लगभग एक महीने तक चलता है। इस दौरान ग्रहों (Grah) की स्थिति ऐसी होती है कि उसे शुभ नहीं माना जाता। धार्मिक मान्यता के मुताबिक कई लोग यह मानते हैं कि इस दौरान यात्रा (Travel) करना या नए कार्य शुरू करना ठीक नहीं होता। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या खरमास (Kya Kharmas Me Yatra Kar Sakte Hai?) के दौरान यात्रा करना चाहिए या नहीं?

हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक साल के आखिरी खरमास (Kharmas Starting Date) की शुरुआत 15 दिसंबर, 2024 की रात 9 बजकर 56 मिनट से हो चुकी है, जिसका समापन 14 जनवरी, 2025 को होगा। धार्मिक मान्यता के मुताबिक खरमास (Kharmas End Date) की समयावधि के दौरान सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि क्या खरमास के दौरान यात्रा करनी चाहिए या नहीं? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

खरमास माह में यात्रा करनी चाहिए या नहीं? (Should travel in month of Kharmas or not?)

धार्मिक मान्यता के मुताबिक खरमास मास को अशुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से यात्रा करनी पड़ रही है, तो आप कुछ नियमों का पालन करते हुए यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन अगर आप कही घूमने-फिरने या किसी और वजह से यात्रा का प्लान बन रहे हैं, तो इस दौरान व्यक्ति को ऐसा करने से बचना चाहिए।

खरमास में क्यों होती है यात्रा करने की मनाही? (Why is traveling prohibited in Kharmas?)

दरअसल, खरमास के दौरान यात्रा न करने का मुख्य कारण यह है कि इसे ‘अशुभ’ समय माना जाता है। धार्मिक दृष्टिकोण से, इस दौरान कई लोग घर के कामकाज और व्यापार में रुकावट या बाधा आने का भय व्यक्त करते हैं। खासकर, शादी-ब्याह जैसे शुभ कार्यों को भी इस समय टालने की परंपरा है। लोग मानते हैं कि इस दौरान यात्रा करने से व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular