Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeस्पोर्ट्सTri Series Final: पाकिस्तान का इस टीम से होगा सामना, भारत में...

Tri Series Final: पाकिस्तान का इस टीम से होगा सामना, भारत में कैसे और कहां देख सकेंगे LIVE? – India TV Hindi


Image Source : PAKISTAN CRICKET TWITTER
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान

Pakistan vs New Zealand Tri Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। अब ट्राई सीरीज का कारवां अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। जहां साउथ अफ्रीका फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का महामुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 फरवरी को खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसे भारत में आप ये मुकाबला लाइव देख सकते हैं। 

इतने बजे शुरू होगा फाइनल मुकाबला

पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी थी। तब पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा के शतकों की बदलौत 353 रनों का टारगेट चेज किया, जो पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज था। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा और इस मैच का टॉस दोपहर दो बजे होगा। 

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं लाइव

क्रिकेट फैंस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Ten 5) पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप पर उपलब्ध होगी। बस इसके लिए फैंस को अपने फोन में फैनकोड ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह आराम से मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को होगा। इससे पहले दोनों टीमें ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी और सही टीम संयोजन बनाना चाहेंगी। दोनों टीमों के प्लेयर्स बेहतरीन लय में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

पाकिस्तानी टीम: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, आकिफ जावेद, उस्मान खान

न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, ​​डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular