Last Updated:
29 मार्च 2025 दिन आज किसी नये अनजान व्यक्ति से मिलने की उम्मीद बन रही है. आज दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज अपने साथी से वाणी पर नियंत्रण रखकर बात करें अन्यथा अनावश्यक विवाद …और पढ़ें
तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- तुला राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
- बड़े लोगों से मुलाकात से किस्मत चमकेगी.
- हनुमान जी का पूजन और काले वस्त्र धारण करें.
तुला राशिफल, 29 मार्च 2025:- आज शनिवार तुला राशि के जातक के लिए दिन अच्छा रहेगा. वहीं पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज का दिन तुला राशि वाले जातक के लिए शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. आर्थिक दृष्टि से आज अनुकूल रहेगा. रूके हुए कार्य पूरे होंगे और रूका हुआ पैसा भी वापस आएगा.
सभी काम होंगे पूरे, बस थोड़ा रहें अलर्ट
आज आपको अपने रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग मिलेगा. मित्र मंडली से सहयोग मिलता हुआ दिख रहा है. आज पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी और पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला दिन होगा. आज आप सजकता के बल पर आज पढ़ाई के प्रति आज अधिक मन लगेगा.
बड़े लोगों से अच्छी मुलाकात से बनेगा काम
लेकिन आज किसी नये अनजान व्यक्ति से मिलने की उम्मीद बन रही है. आज दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज अपने साथी से वाणी पर नियंत्रण रखकर बात करें अन्यथा अनावश्यक विवाद और मन मुटाव हो सकता है. जबकि किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से भी आज आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
भाग्य निर्माण के लिए आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. थोड़ा सजगता के साथ आगे बढ़े, कार्यक्षेत्र में अपने से उच्च लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. मित्रों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. आज आप किसी उच्च सदस्य लोगों से सहयोग प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे और अपने कार्य में सफलता पाएंगे, जिससे आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे.
आज के दिन करें ये उपाय
आज के दिन आप हनुमान जी का पूजन अवश्य करें शाम के समय तिल के तेल का दीपक शनि मन्दिर में दान करें. आज आप पानी का अधिक सेवन करें. आज के दिन काले रंग का वस्त्र धारण करना आपके लिए अति लाभकारी होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.