Last Updated:
आज तुला राशि वालों का चंद्रमा और केतु दोनों का एक साथ आपस में मिलन होगा, जो काफी तनावपूर्ण हो सकता है. आज आर्थिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा. वही आज आर्थिक सहयोग मिलेगा.
तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- आज अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, आर्थिक नुकसान हो सकता है.
- तुला राशि के जातक को आज आर्थिक सहयोग मिलेगा.
- आज भगवान शंकर का पूजन करें और गुलाबी वस्त्र धारण करें.
पूर्णिया:- आज 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार तुला राशि के जातक के लिए अनुकूल रहेगा. आज के दिन तुला राशि वाले जातक का शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. लेकिन आज कोई भी छोटे और बड़े निर्णय लेने से पहले सावधानी बरतना होगा और याद रहे कि अनावश्यक दबाव महसूस कर किसी गलत निर्णय को ना लें.
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज आपका चंद्रमा और केतु दोनों का एक साथ आपस में मिलन होगा, जो काफी तनावपूर्ण हो सकता है. आज आर्थिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा. वही आज आर्थिक सहयोग मिलेगा. कोई अच्छे और बड़े लोगों का सहयोग मिलेगा. साथ ही साथ डूबे हुए पैसे भी आपके आज वापस मिलेंगे.
छात्रों को परेशान करेगा आलस्य
वहीं पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी, पारिवारिक लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं अध्ययन रत्न विद्यार्थी के लिए आज का दिन थोड़ा आलस से भरा रहेगा. आज आपका दिन आलस से भरा रहेगा. लेकिन अपने आपको सजग और प्रयत्नशील होकर अपने कार्यों पर फोकस करना होगा. तभी आपको सफलता मिलेगी.
अंजान व्यक्ति पर ना करें भरोसा, व्यापार में लगेगा घाटा
वहीं आज आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. वहीं अपने साथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सुखद रहेगा. दोनों मिलकर किसी बड़े योजना के लिए प्रयास कर सकते हैं. लेकिन आज आपको सावधानी बरतना होगा, नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
वहीं आज के दिन व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए नये अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही साथ आज के दिन आप किसी अनजान व्यक्ति से अपने व्यापार को बढ़ावा ना दें. यदि आप नौकरी पेशा में हैं, तो नौकरी में नये लोगों से संबंध बेहतर बनेंगे और आपको धनलाभ होगा.
आज के दिन करें ये उपाय
उन्होंने Local 18 को आगे बताया कि आज के दिन आप तुला राशि के जातक को भगवान शंकर का पूजन करना चाहिए. आज घर से निकलते समय भोलेनाथ का स्मरण कर निकलें. आज के दिन आप गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.