Last Updated:
Tula Rashifal: आज तुला राशि वालों का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपकी आय के नए स्त्रोत खुलने की संभावना है. वहीं स्वास्थ्य भी आपका अच्छा रहने वाला है, लेकिन आज आपको कुछ बातों को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
तुला राशिफल
पूर्णिया: आज 21 मार्च शुक्रवार को तुला राशि वाले जातकों के लिए आय के नए स्त्रोत खुलने की संभावना है, साथ ही मान सम्मान भी मिलेगा, लेकिन कुछ चीजों को लेकर आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, ऐसे में आपका दिन आज कैसा बीतेगा, इसको लेकर ज्योतिषी ने क्या बताया है, चलिए जानते हैं.
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं, कि आज 21 मार्च शुक्रवार का दिन तुला राशि वाले जातकों के लिए शरीर व स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा, लेकिन अनावश्यक चिंता और परेशानी रहने के कारण दिक्कतें होंगी. आगे वे बताते हैं, कि आर्थिक दृष्टिकोण से आज का समय अच्छा रहेगा और आमदनी के स्रोत बनेंगे.
ससुराल पक्ष से मिलेगा सहयोग
आगे उन्होंने बताया, कि तुला राशि वालों को अपने से उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग मिलेगा व उनसे नजदीकी बढ़ेगी. आज आपको आदर सम्मान और पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करने में आप सफल होंगे. वहीं पारिवारिक सुख सुविधा में भी वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं. वहीं वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और ससुराल वालों का सहयोग मिलेगा.
आज ऑफिस में लोगों से हो सकता है विवाद
आज का दिन प्रेमी- प्रेमिका के लिए अनुकूल है. वहीं आज आपको अपने साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े हुए व्यक्ति के लिए आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना लाभदायक होगा, नहीं तो आपके सामने व्यापार में बाधाएं आ सकती हैं. वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए आज उच्च पदस्थ लोगों से अनावश्यक विवाद हो सकता है, इसलिए मन को एकाग्रचित रखकर अपना काम करें और शांति और संयम बनाए रखें. वहीं आज आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे और नए रास्ते भी खुलेंगे.
आज के दिन करें ये उपाय
आज आप शाम के समय चंद्रमा की रोशनी में कुछ देर रहें. वहीं आपके आसपास कोई शिव मंदिर है, तो वहां जाकर एक लोटा जल में हल्दी मिलाकर महादेव को अर्पित करें. पीले रंग के वस्त्र धारण करें या पीले रंग का रुमाल रखें. इससे ज्यादा लाभ मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.