Last Updated:
Tula Rashifal: आज तुला राशि वाले जातकों का समय अच्छा रहेगा, लेकिन आज प्रेमी जोड़ों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से आपके बीच विवाद हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए…और पढ़ें
तुला राशि
पूर्णिया:- आज 22 मार्च दिन शनिवार को तुला राशि वाले जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए भी दिन अच्छा है. व्यापारी अगर कोशिश करेंगे तो उन्हें भी सफलता मिलने की संभावना है, कुल मिलाकर आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है, इस बारे में ज्योतिषी क्या बताते हैं, चलिए जानते हैं.
इस बारे में पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा ने बताया, कि आज दिनांक 22 मार्च 2025 दिन शनिवार को तुला राशि वाले जातकों का शरीर स्वास्थ्य दृष्टि से अच्छा रहेगा. वहीं आदर सम्मान पद प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. उच्च पदस्थ लोगों का सहयोग मिलेगा. आज आप आर्थिक दृष्टि से नई योजना और नए काम की शुरुआत भी कर सकेंगे. वहीं बातचीत के दौरान आज आप दूसरों से बातचीत करने के दौरान अहंकार महसूस कर सकते है, इसलिए आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
मित्र से इस बात को लेकर रहें सावधान
आगे आचार्य ने बताया, कि आज आपको अपने मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन उनसे विवाद भी हो सकता है. इसलिए सावधान भी रहें. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. पारिवारिक लोगों के बीच पैसे को लेकर मतभेद होंगे. वहीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सुखद रहेगा. पढ़ाई के प्रति आपकी जागरूकता बढ़ेगी, साथ ही अपनी पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव कर दृढ़ निश्चय के साथ आप आगे बढ़ेंगे. वहीं प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा.
प्रेमी जोड़ों के बीच हो सकता है विवाद
आगे आचार्य ने बताया, कि आज आप कोई बड़े योजना बनाने में सफल हो सकते हैं, और उसको सुचारू रूप से शुरू कर सकते हैं. साथ ही किसी अनजान और तीसरे व्यक्ति की वजह से आप दोनों प्रेमी जोड़ों के बीच आपसी विवाद भी हो सकता है. वहीं वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. भाग्य निर्माण के लिए आज का समय काफी अच्छा रहेगा. कोशिश करेंगे तो आज व्यापार में अच्छी सफलता और नए व्यापार से संबंधित कार्य शुरू कर सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है.
आज करें यह उपाय
आज आप हनुमान जी का पूजन करें. शनि चालीसा का भी पाठ करें. इसके अलावा सुबह थोड़ा सा शहद व हल्दी खाना लाभदायक होगा. वहीं काले रंग का वस्त्र धारण करें , तो पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.