10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO/ARO यानी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलिम्स 2023 की एग्जाम डेट घोषित कर दी है।
ये परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी और इसे एक ही शिफ्ट में करवाया जाएगा। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं।
साल 2024 में पेपर लीक के चलते कैंसिल हुई थी परीक्षा
11 फरवरी 2024 को RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी। परीक्षा की शाम में ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरें आने लगीं। कैंडिडेट्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये और कहा पेपर लीक हो गया है और परीक्षा रद्द की जानी चाहिए। इसके बाद दोबारा परीक्षा की मांग उठी और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से जांच करवाने का फैसला लिया गया।
411 पदों के लिए 10.76 लाख आवेदन
RO/ARO के 411 पदों के लिए 10,76,004 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसके बाद, परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन इस बार भी विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग को परीक्षा की तारीख वापस लेनी पड़ी थी। अब आयोग ने परीक्षा प्रोसेस में बदलाव करते हुए इसे एक दिन में और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया है।
आयोग ने दो शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया था
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) ने UPPCS का एग्जाम दो शिफ्ट में करवाने का फैसला वापस लिया था। प्रयागराज में आयोग के गेट के सामने 4 दिन तक लगातार 20 हजार छात्र डटे रहे थे, इसके बाद आयोग ने फैसला लिया था।

आयोग ने कहा एक शिफ्ट में होगी PCS परीक्षा, RO/ARO पर कमेटी बनेगी
छात्रों के प्रदर्शन के चौथे दिन आयोग के सचिव अशोक कुमार गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे ऑफिस से बाहर आए। उन्होंने कहा, ‘UPPSC एक दिन में ही प्रीलिम्स एग्जाम कराएगा। RO/ARO परीक्षा -2023 के लिए आयोग एक कमेटी बनाएगा। ये कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।’
PCS परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, वहीं RO/ARO परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को कई शिफ्ट में होनी प्रस्तावित थी।
ये खबर भी पढ़ें
UPSC EWS उम्मीदवार की याचिका खारिज:कोर्ट ने कहा- एससी, एसटी को मिली छूट का EWS के लिए प्रावधान नहीं; एज, अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए की थी अपील

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक याचिका पर दिए फैसले में इकोनॉमिकली वीकर यानी आर्थिक रूप से पिछड़े UPSC कैंडिडेट्स को आयु में दी जाने वाली छूट की अपील को खारिज कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें….
UPSC CSE के लिए जरूरी किताबें:NCERT 11वीं, 12वीं का सिलेबस आएगा काम; बिपिन चंद्र का आधुनिक इतिहास समेत कई किताबें

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC CSE की तैयारी करते समय स्टडी मटेरियल को सिलेक्ट करना एक बड़ा टास्क होता है। आजकल कई सारी किताबें और स्टडी मटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें स्टडी मटेरियल को शॉर्टलिस्ट करना बेहद जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें….