Kab Hai Utpanna Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi) बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस तिथि पर भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) और माता तुलसी (Tulsi) की पूजा का विधान है। वैसे तो हर महीने में दो एकादशी पड़ती है, लेकिन कुछ एकादशी साल में एक ही बार आती है, जिसकी वजह से उनका महत्व कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। उन्हीं में एक उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi) भी है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) ने अपने परम मित्र सुदामा (Sudama) को इस व्रत के महत्व के बारे में बताया था। हालांकि इस बार इस उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi 2024) की तिथि को लेकर लोगों में काफी असमंजस है कि आखिर यह व्रत इस बार कब रखा जाएगा (Kab Rakha Jayega Utpanna Ekadashi Vrat)? तो चलिए आपको बताते हैं इस बार उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi Date) का व्रत कब रखा जाएगा?
हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi) का व्रत रखा जाता है, लेकिन इस बार यह तिथि दो दिन पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों के मन में असमंजस है कि आखिर वह व्रत किस दिन रखें? अगर आप भी इस कश्मश में हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि उत्पन्ना एकादशी व्रत कब रखा जाएगा (Kab Rakha Jayega Utpanna Ekadashi Vrat)?
कब रखा जाएगा उत्पन्ना एकादशी व्रत? (When Utpanna Ekadashi fast be observed?)
इस साल मागर्शीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी (Ekadashi 2024) तिथि की शुरुआत सोमवार 25 नवंबर, 2024 की देर रात 1 बजकर 1 मिनट से होगी, जो अगले दिन यानी मंगलवार 26 नवंबर, 2024 की देर रात 3 बजकर 47 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में उदया तिथि को मानते हुए इस बार उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi) का व्रत 26 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार को रखा जाएगा।