Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
HomeबॉलीवुडVaani Kapoor becomes Ajay Devgan's wife in 'Raid 2' | 'रेड 2'...

Vaani Kapoor becomes Ajay Devgan’s wife in ‘Raid 2’ | ‘रेड 2’ में वाणी कपूर बनीं अजय देवगन की पत्नी: इलियाना को रिप्लेस करने पर कहा- कोई जलन नहीं, सिर्फ अपने किरदार पर फोकस किया


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर ‘अमय पटनायक’ बनकर बड़े परदे पर लौट रहे हैं।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और उसी वक्त एक सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया कि अजय की पत्नी के रोल में इस बार इलियाना डिक्रूज क्यों नहीं हैं? और उनकी जगह वाणी कपूर क्यों?

इस सवाल का जवाब खुद अजय और वाणी ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान दिया। अजय ने कहा, ‘ऐसा आप हॉलीवुड फिल्मों में भी देखते हो। शॉन कॉनरी के बाद भी कई लोग जेम्स बॉन्ड बने हैं। असल में लोग किरदार को फॉलो करते हैं, उसमें नए लोग आते रहते हैं।’

वहीं वाणी कपूर ने साफ किया कि उनके और इलियाना के बीच किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है। वाणी ने कहा, ‘पहले वाली एक्ट्रेस से कोई जलन नहीं है। हमारी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग काफी अच्छी है। एक्टर के तौर पर आपको बस अपना किरदार ईमानदारी से निभाना होता है, जैसा डायरेक्टर और राइटर बताते हैं।’

उन्होंने आगे ये भी जोड़ा कि ‘इस फिल्म में मुझे अपना एक अलग अंदाज दिखाने का मौका मिला। ये एक फ्रेश एक्सपीरियंस रहा।’

फिल्म की बात करें तो ‘रेड 2’ का निर्देशन कर रहे हैं राज कुमार गुप्ता। साल 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ के बाद ये इसका सीक्वल है। इस बार भी कहानी एक बड़े व्हाइट कॉलर क्राइम पर बेस्ड है, जिसमें IRS ऑफिसर अमय पतनायक की एंट्री होती है।

अजय देवगन और सौरभ शुक्ला फिर से अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। वहीं वाणी कपूर और रितेश देशमुख इस बार नए चेहरों के तौर पर फिल्म से जुड़ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular