Vaishakh Amavasya 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने की अमावस्या का विशेष महत्व होता है. इस दिन पितरों को याद कर उनके लिए किए गए कार्य, जैसे दान और पूजा पाठ, घर में सुख शांति और बरकत लाते हैं. इस साल वैशाख अमावस्या की तिथि 27 अप्रैल 2025 को पड़ रही है. यह तिथि सुबह 4 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 28 अप्रैल की रात 1 बजकर 2 मिनट तक रहेगी. चूंकि उदया तिथि 27 अप्रैल को है, इसलिए इसी दिन अमावस्या मानी जाएगी.
वैशाख अमावस्या के दिन लोग पितरों के नाम पर तर्पण, दान और पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन राशि अनुसार कुछ विशेष चीजें दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और घर की आर्थिक व मानसिक परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से आपकी राशि के अनुसार किस चीज का दान इस दिन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
मेष
पितरों की शांति के लिए ठंडक देने वाली चीजों का दान करें, जैसे शरबत, पानी, नारियल पानी आदि.
यह भी पढ़ें – धार्मिक यात्रा या तीर्थ यात्रा में पीरिएड्स आ जाएं तो क्या करें? बीच में छोड़ना सही या मंदिर में कर लें दर्शन? जानें प्रेमानंद जी महाराज से
वृषभ
खीर, मिश्री, चावल जैसी सफेद चीजों का दान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
मिथुन
गन्ने का रस या ठंडा पानी दान करें. इससे मन को शांति मिलती है और पारिवारिक कलह दूर होते हैं.
कर्क
सफेद कपड़े या सफेद मिठाई जैसे रसगुल्ले का दान करने से पितरों की कृपा बनी रहती है.
सिंह
गुड़, शहद और चने का दान करें. इससे घर की परेशानियां धीरे धीरे खत्म होती हैं.
कन्या
हरे रंग के पकवान जैसे मूंग की दाल से बनी खिचड़ी या लड्डू दान करें. इससे बुद्धि में सुधार होता है.
तुला
ब्रह्माणों को भोजन कराएं और जरूरतमंदों को सफेद कपड़े या चावल दान करें.
वृश्चिक
लाल कपड़े, गुड़ या लाल मिठाई का दान करें. इससे पारिवारिक सुख बढ़ता है.
धनु
पीली मिठाई, केला और पीले वस्त्र दान करें. काली उड़द और तिल का दान भी शुभ माना जाता है.
मकर
लोहे के बर्तन, कंबल और तिल का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.
यह भी पढ़ें – क्या सच में नजर लगती है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसे लेकर क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने, जानें यहां
कुंभ
धन या जूते का दान करना फायदेमंद रहेगा. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
मीन
शीतल जल और पीले रंग के खाद्य पदार्थ दान करें. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है.