Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
HomeबॉलीवुडVarun Dhawan spoke on fatherhood | फादरहुड पर बोले वरुण धवन: कहा-...

Varun Dhawan spoke on fatherhood | फादरहुड पर बोले वरुण धवन: कहा- बेटी को कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो उसकी हत्या कर दूंगा


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन ने हालिया इंटरव्यू में पिता बनने पर बात की है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी बेटी के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हैं। अगर भविष्य में किसी ने बेटी को चोट पहुंचाने की कोशिश की, तो वो उस शख्स का कत्ल कर देंगे।

वरुण ने कहा- बेटी के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हूं

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब कोई भी माता-पिता बनता है, तो खासकर मां के लिए यह एक अलग अनुभव होता है। मुझे लगता है कि वह शेरनी बन जाती है। उस पल बस कुछ घटित होता है। लेकिन जब एक पुरुष पिता बनता है, तो अपनी बेटी के प्रति प्रोटेक्टिव हो जाता है। मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी महसूस करते हैं। लेकिन बेटी के लिए… अगर कोई उसे इतना (थोड़ा) भी नुकसान पहुंचाएगा तो मैं उसे मार डालूंगा। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं बहुत सीरियस हो जाता हूं। सचमुच मैं उसे मार डालूंगा।’

जून 2024 में पिता बने थे वरुण

वरुण-नताशा इसी साल 3 जून को पेरेंट्स बने हैं। नताशा ने बेटी लारा को जन्म दिया था। वहीं फरवरी 2024 में कपल ने अनाउंस किया था कि वो पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वरुण वाइफ के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे थे। कपल ने 24 जनवरी 2021 में शादी की थी। अलीबाग में हुई इस शादी में कपल के क्लोज मेंबर्स ही शामिल हुए थे।

‘बेबी जॉन’ पर काम कर रहे हैं वरुण

वर्कफ्रंट पर वरुण की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ है। इसमें उनके अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसे ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं।

इसके अलावा वरुण वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी नजर आएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular