Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
HomeराशिफलVastu Tips: घर में इस जगह पर रख दें कामधेनु गाय की...

Vastu Tips: घर में इस जगह पर रख दें कामधेनु गाय की मूर्ति, फिर देखिए कैसे चमकती है आपकी किस्मत!


Vastu Tips for Kamdhenu Cow Statue: हिंदू धर्म में गाय को बेहद पवित्र माना जाता है. कामधेनु केवल एक गाय नहीं है यह पालन-पोषण, ममता और इच्छा पूर्ति की प्रतीक है. क्या आप जानते हैं कि कामधेनु गाय आपकी ज़िंदगी में कितनी समृद्धि ला सकती है? बस आपको यह जानना होगा कि कामधेनु गाय की मूर्ति को कहां और किस रूप में घर में स्थापित करना है. अगर आप इसे सही दिशा और विधि से घर में रखते हैं तो यह न सिर्फ आपके जीवन में समृद्धि लाती है बल्कि मानसिक शांति और रिश्तों में मिठास भी भर देती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित से इस बारे में.

कहां रखें कामधेनु गाय की मूर्ति?
ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा)
आप अपने जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं, तो कामधेनु को ईशान कोण में रखें. इससे आपकी सोच में स्पष्टता आती है, सही और गलत की पहचान बेहतर होती है और निर्णय सही साबित होते हैं. लगभग 30 से 50 दिनों के भीतर आप अनुभव करेंगे कि आपकी निर्णय क्षमता में गजब का सुधार हुआ है.

पूर्व दिशा
अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सही समझें, कोई गलतफहमी न हो और आपकी प्रतिष्ठा बनी रहे तो कामधेनु गाय की मूर्ति को घर के पूर्वी कोने में रखें. इस दिशा में रखने से आपकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होनी लगेंगी.

उत्तर दिश
अगर आप अपने कौशल और हुनर से धन प्राप्त करना चाहते हैं तो उत्तर दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति का स्वरूप रखें. इससे धन, अवसर और प्रशंसा तीनों की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें- Premanand Maharaj: जब प्रेमानंद महाराज ने अपने पिता से कहा वो संत बनना चाहते हैं, तो क्या था उनका रिएक्शन?

किन दिशाओं में नहीं रखें कामधेनु गाय?
दक्षिण-पश्चिम 
यह दिशा स्थिरता की होती है. यहां कामधेनु को रखने से जीवन में ठहराव बाधित होता है.

दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा उग्र ऊर्जा वाली है. कामधेनु की सौम्यता इस दिशा में नष्ट हो जाती है और घर में अशांति बढ़ सकती है.

पश्चिम दिशा
यहां कामधेनु को रखने से धन की हानि हो सकती है. आपकी मेहनत का फल नहीं मिलेगा, और आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: 99% लोग करते हैं ये 3 गलतियां, जिसकी वजह से बनी रहती है धन की समस्या! जानें बचाव और उपाय

कुछ ज़रूरी सावधानियां

  • कामधेनु गाय की मूर्ति को एक ही दिशा में रखें. तीन दिशाओं में अलग-अलग कामधेनु रखने से ऊर्जा बिखर जाती है और सकारात्मक प्रभाव समाप्त हो सकता है.
  • इसे स्थापित करने का सबसे शुभ समय पुष्य नक्षत्र की तिथि मानी जाती है.
  • कामधेनु गाय को साफ-सुथरे और ऊर्जावान स्थान पर रखें, और हर दिन श्रद्धा भाव से उसकी देखभाल करें.

कामधेनु गाय की बछड़े के साथ वाली मूर्ति लगाना भी बेहद अच्छा माना जाता है. इससे घर के सदस्यों के बीच हमेशा प्रेम बना रहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में आप कामधेनु गाय की प्रतिमा किसी भी धातु में लगा सकते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular