Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
HomeराशिफलVastu Tips: सोते समय बिस्तर के आसपास भूलकर भी न रखें ये...

Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के आसपास भूलकर भी न रखें ये चीजें, छिन जाएगी चैन की नींद !


Vastu Tips: अगर वास्तु शास्त्र के नियमों का सही ढंग से पालन करें, तो न केवल हमारी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी बनी रहती है. वहीं कुछ चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार न हो तो उस घऱ में अक्सर अशांति, कलह और मानसिक तनाव बना रहता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सोते समय आपके पास कौन-कौन सी चीजें नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये चीजें आपके मानसिक स्वास्थ्य, नींद और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकती हैं. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित से इस बारे में.

सोते समय बिस्तर के आसपास न रखें ये चीजें

1. पर्स या पैसे से जुड़ी वस्तुएं
वास्तु के अनुसार सोते समय अपने पास पर्स या किसी भी प्रकार की धन-संचय की वस्तु नहीं रखनी चाहिए. इससे न केवल खर्चे बढ़ सकते हैं, बल्कि आर्थिक तंगी भी आ सकती है. यह महालक्ष्मी का अपमान माना जाता है. साथ ही यह नींद को भी प्रभावित करती है.

2. घड़ी
समय दिखाने वाली चीजें जैसे घड़ी, विशेषकर बंद या रुकी हुई घड़ी, सोते समय पास रखने से मानसिक बेचैनी और तनाव बढ़ सकता है. इससे सुखद नींद में बाधा आती है. इसलिए घड़ी को अपने सोने के स्थान से दूर ही रखें.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान तभी मिलेगा पूरा का पूरा फल!

3. जूते-चप्पल
जूते-चप्पल को सोने के समय पास रखना अशुभ माना जाता है. यह न केवल अशुद्धता का प्रतीक है, बल्कि ईश्वर और सकारात्मक ऊर्जा से दूरी का भी कारण बन सकता है. इसलिए बेडरूम में इन्हें कभी न रखें.

4. किताबें या कॉपी
मां सरस्वती का वास पुस्तकों में माना गया है. इन्हें अपने तकिये के नीचे या सोते समय पास रखना उनका अनादर माना जाता है, खासकर विद्यार्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से एकाग्रता में कमी आती है.

ये भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: कैंची धाम से वापस मिले कंबल का क्या करें? ऐसे करें सदुपयोग, पूरी होगी हर मनोकामना !

5. मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
इन उपकरणों से निकलने वाली विद्युत तरंगें (radiations) हमारे मानसिक स्वास्थ्य और नींद पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं. इसलिए मोबाइल या लैपटॉप को तकिये के पास या बिस्तर पर रखकर सोना बिल्कुल भी उचित नहीं है.

अगर आप चाहते हैं कि आप चैन की नींद सो सकें तो इन चीजों को भूलकर भी बिस्तर के पास न रखें, ये चीजें नींद के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular