Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
HomeबॉलीवुडVicky Kaushal said Chawa is the toughest film of my career |...

Vicky Kaushal said Chawa is the toughest film of my career | विक्की बोले छावा मेरे करियर की सबसे टफ फिल्म: 25 किलो वेट गेन किया, 7 महीने लगे; अक्षय खन्ना के लुक को देख हैरान थे


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने हाल ही में फिल्म में अपने और अक्षय खन्ना के किरदार को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर संभाजी महाराज के लुक को लेकर इतने सीरियस थे कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से ही मना कर दिया था।

विक्की कौशल ने बताया कि डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर का कहना था कि जब तक विक्की का अपीयरेंस एक रियल वॉरियर जैसा नहीं होगा, तब तक वे फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे।

संभाजी के किरदार के लिए 25 किलो वेट गेन किया

विक्की कौशल ने रेडियो नशा से बातचीत में कहा- छावा मेरे करियर की सबसे टफ फिल्मों में से एक है। मेरे लिए संभाजी महाराज का किरदार निभाना बिल्कुल आसान नहीं था। फिजिकली छावा मेरे लिए सबसे टफ रोल रहा है क्योंकि एकदम से 25 किलो वेट गेन करना आसान नहीं है। मुझे ये वेट गेन करने में 7 महीने लगे थे।

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे।

अपने व्यूअर्स को धोखा नहीं देना चाहता- लक्ष्मण

विक्की ने डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा- लक्ष्मण सर ने मुझसे साफ कहा था कि जब तक तुम अपने लुक को चेंज नहीं कर लेते तब तक शूटिंग शुरू नहीं होगी। तुम्हें एक रियल वॉरियर दिखना होगा, जब तक तुम वो लुक नहीं पा लेते, घुड़सवारी नहीं सीख लेते, तलवारबाजी की पूरी ट्रेनिंग नहीं ले लेते और एक्टिंग फाइटिंग नहीं सीख लेते, मैं फिल्म शुरू नहीं करूंगा। मैं अपने व्यूअर्स को धोखा नहीं देना चाहता हूं, मैं वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं करूंगा।

फिल्म को ग्राउंड लेवल पर शूट किया- विक्की

विक्की ने कहा- छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले करने के लिए मैंने अपने बाल बढ़ाए, दाढ़ी बढ़ाई थी और बॉडी बनाई। लक्ष्मण सर छावा ने छावा को पूरी तरह से रियल दिखाने की कोशिश की है। अगर फिल्म के ट्रेलर में 2000 लोग दिखाई दे रहे हैं। तो रियल में सेट पर 2000 लोग मौजूद थे। हमारे पास 2000 जूनियर आर्टिस्ट और देश के 500 स्टंटमैन थे। इस फिल्म को बहुत ही ग्राउंड लेवल पर शूट किया गया है।

अक्षय खन्ना के लुक देखकर हैरान था- विक्की

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं। तो वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। विक्की ने बातचीत के दौरान अक्षय के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बताया। विक्की ने कहा- मुझे पहले ही उनके लुक की फोटोज दिखा दी गई थी। फोटोज देखने के बाद मैं काफी हैरान हुआ था। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। जब मैंने रियल में उन्हें सेट पर इस लुक में देखा, तो बहुत हैरान हो गया था।

सेट पर अक्षय खन्ना से बातचीत नहीं की- विक्की

इससे पहले विक्की ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया था कि फिल्म छावा के सेट पर अक्षय खन्ना से उनकी बिल्कुल बात नहीं होती थी। ऑन-स्क्रीन किरदारों को रियल दिखाने के लिए सेट पर दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की थी।

विक्की ने बताया था- जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग या गुडबाय या हेलो तक विश नहीं किया था। वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज। हम सीधे सीन शूट करते थे। इस बीच हम विक्की कौशल और अक्षय खन्ना नहीं थे। हम अपने किरदार में रहते थे।

विक्की कौशल के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदानासमेत कई कलाकार नजर आएंगे।

विक्की कौशल के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदानासमेत कई कलाकार नजर आएंगे।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा

फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया, जिससे कई लोग भड़क गए थे। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया है।

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular