Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeबॉलीवुडVipin Sharma recalls on his last meeting with Irrfan Khan in London...

Vipin Sharma recalls on his last meeting with Irrfan Khan in London | इरफान खान को याद करके इमोशनल हुए विपिन शर्मा: बोले- उसने बहुत दर्द सहना किया, आज भी मुझे सपनों में आता है


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लीजेंड्री एक्टर इरफान खान को इस दुनिया से गए पांच साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके दोस्त और परिवार उन्हें याद करते हैं। एक इंटरव्यू में विपिन शर्मा ने इरफान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि दोनों साथ में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थे। उस वक्त उनकी मुलाकात नहीं हुई थी, लेकिन जब वे फिल्मों में आए तो उनकी दोस्ती हमेशा के लिए पक्की हो गई।

‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत में विपिन शर्मा ने कहा, ‘इरफान के बारे में बिना रोए बात हो ही नहीं सकती। मैं सोचा था कि मैं नहीं इमोशनल होऊंगा। लेकिन मुझे उनकी बहुत याद आती है। ऐसा लगता कि उनका अभी कॉल आएगा और कहेंगे कि आपने ये अच्छा किया। मुझे लगता है कि जब भी मैं कुछ करता हूं कि अच्छा हो रहा है या अच्छा हुआ है, तो मेरा मन करता है कि यार काश! वो देख पाता। मुझे अभी भी उसके सपने आते हैं। सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बहुत लोगों के साथ उनका रिश्ता है।’

विपिन शर्मा ने बताया कि उन्हें इरफान की मौत से पहले भी और उनके जाने के बाद भी इरफान के सपने आते हैं। इस बारे में उन्होंने खुद इरफान को भी बताया था। मैंने उसे एक-दो बार कहा था कि यार तेरे बारे में ऐसा सपना आया। तो वह हंसकर कहता था कि बताया कर यार अच्छा लगता है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक दोस्त से बात कर रहा था तो उसने कहा कि एक बार आंख बंद करके बैठो और इरफान से कहो कि अब तुम आगे बढ़ जाओ। हो सकता है कि हमारी भावनाएं उसे उसके अगले सफर में आगे बढ़ने से रोक रही हों। तो मैंने आंख बंद की और प्रार्थना करते हुए कहा कि इरफान, अगर तुम ठीक हो तो अब हमें तुम्हें रोकना नहीं चाहिए। लेकिन इसके बावजूद आज भी वो सपनों में आता है।

विपिन शर्मा ने इरफान से अपनी आखिरी मुलाकात और उनके आखिरी दिनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी उससे (इरफान) आखिरी मुलाकात लंदन में हुई थी। उसी दिन जब उसकी कीमोथेरेपी शुरू हुई थी। मैं अस्पताल गया और चौथी मंजिल पर उसके कमरे में पहुंचा। वहां जाकर मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि उसके बिस्तर के पास रूमी की एक किताब रखी थी। उस हालत में भी वो पढ़ रहा था। यह देखकर दिल को बहुत तसल्ली मिली।

विपिन शर्मा ने आगे कहा, वह सब कुछ देख रहा था। वह एक फाइटर था। मैं उस दर्द के बारे में बता भी नहीं सकता, जो उसने सहा। लेकिन वह हमेशा जिज्ञासु रहता था। हमेशा कुछ सीखना चाहता था। उसने इन सबके बाद एक फिल्म भी की। वह वास्तव में एक फाइटर था।’

2020 में हुआ था इरफान खान का निधन

एक्टर इरफान का साल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था। वह 53 साल के थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी, जो 13 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular