Last Updated:
Kanya Rashifal 13 April 2025: आज कन्या राशि के जातकों को करियर में मेहनत करनी पड़ेगी, पर आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ रहेगा. शेयर बाजार या व्यापार में निवेश से लाभ मिलेगा.
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य जी?
हाइलाइट्स
- कन्या राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा.
- व्यापार में निवेश से दोगुना मुनाफा होगा.
- पार्टनर से प्यार का इजहार करें.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज चित्रा और स्वाति नक्षत्र भी है. आज हर्षण और वज्र योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कन्या राशि उपरान्त तुला राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को कार्य की सिलसिले से ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इसके साथ ही ज्यादा मेहनत भी करना पड़ सकता है. थोड़ा सा आलस दिखाएंगे, तो कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अटक भी सकता है. ज्यादा सोचने से बचे.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. किराना व्यापारियों को अप्रत्याशित आर्थिक लाभ मिल सकता है. व्यापार में धन निवेश करने से दोगुनी लाभ का योग बनेगा, जो जातक शेयर बाजार में धन निवेश करेंगे आगे चलकर लाभ का योग बनेगा.
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. घर में किसी मांगलिक कार्य का प्लान बन सकता है. हंसी-खुशी का माहौल भी रहने वाला है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आज का दिन आपको अपने पार्टनर या किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ता गहरा करने का मौका मिलेगा. आज अपने पार्टनर और जीवनसाथी के साथ उस फीलिंग को शेयर करें, जो दबा के रखे हुए हैं. आपकी हर कार्य में जीवन साथी मदद करेंगे.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. पेट संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. आज का दिन खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है.