Last Updated:
Kanya Rashifal Today: 11 अप्रैल 2025 को कन्या राशि के लिए दिन करियर और आर्थिक मामलों में शुभ संकेत ला रहा है. व्यापार में तेजी, अटके धन की प्राप्ति और बॉस से तारीफ के योग हैं. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रह…और पढ़ें
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- कन्या राशि वालों को रुका हुआ धन मिलेगा.
- बॉस आपके कार्य से खुश होंगे.
- स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी उपरान्त पूर्णिमा तिथि है. आज उतराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र भी है. आज ध्रुव और व्यातीघात योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कन्या राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर की दृष्टि से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. दिन के पूर्वार्ध में कार्य के सिलसिले से थोड़ा भाग दौड़ करना पड़ सकता है, लेकिन दिन के उत्तरार्ध मे सब अच्छा होगा आपके हर कार्य पूर्ण होगा. बॉस आपके कार्य से प्रशन्न होंगे.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. दिन के शुरुआत मे व्यापार में थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन दिन के उत्तरार्ध मे अचानक व्यापार में तेजी आएगी. धन की वर्षा होगी. शाम मे अटका हुआ धन की प्राप्ति होगी. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
लव दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि कैसे जाने के लिए मिला जुला रहने वाला है. आज के अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दे तो रिलेशन शिप मे और भी मधुरता आयेगी.घर के बुजुर्गो के बाद भी आप अपने पार्टनर का साथ देंगे. आज का दिन आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझें तो वैवाहिक जीवन में मजबूती आयेगी.
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है घुटने दर्द से परेशान कर सकते हैं. महिलाओं को स्त्री रोग की समस्या उत्पन्न हो सकती है. बच्चों को मौसमी बुखार या पेट दर्द संबंधित समस्या उत्पन हो सकता है. अस्पताल के भी चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.