Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि के जातकों को वैवाहिक जीवन में सुख मिलने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर आज आपको कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है. वहीं ज्योतिषी ने कुछ उपाय बताए हैं, जिनके जरिए राहत मिल सक…और पढ़ें
राशिफल
दरभंगा:- आज 28 फरवरी 2025 को वृश्चिक राशि वालों के वैवाहिक जीवन में जहां सुख मिलने के संकेत मिल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोग और हर प्रकार के कार्य में रुकावट आने का योग बन रहा है. कुल मिलाकर आज का दिन आपका मिला जुला रहने वाला है.
वहीं इस बारे में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा. इस दिन, रोग और हर प्रकार के कार्य में रुकावट आने का योग है, साथ ही आपके शत्रुओं में भी वृद्धि भी हो सकती है. हालांकि, शुक्र की स्थिति मजबूत होने के कारण संतान सुख और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. वहीं आज के दिन आप आभूषण की खरीदारी भी कर सकते हैं.
वैवाहिक जीवन में मिलेगा सुख
आगे वे बताते हैं, कि शुक्रवार का दिन होने और शुक्र के पंचम भाव में होने के कारण इसके प्रभाव से संतान सुख प्राप्त होगा, लेकिन खुद जातक के लिए शारीरिक कष्ट और मानहानि कारक योग भी बन रहा है. बुद्ध ग्रह धन के मामलों में लाभ दे सकते हैं, वहीं बृहस्पति के प्रभाव से सम्मान प्राप्ति का योग भी बन रहा है. वैवाहिक जीवन में आपके सुख और सम्मान की प्राप्ति होगी.
आज क्या करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं, कि इस दिन अनुकूलता प्राप्त करने के लिए अगर आप दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ नहीं कर सकते, तो कम से कम दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ या वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा. वहीं आज के दिन आपके द्वारा मिश्रित वर्ण का वस्त्र धारण करने और चमेली का पौधा रोपने व इसके साथ ही तेल दान करने से सभी दुख दूर होंगे.
.
Darbhanga,Bihar
February 28, 2025, 00:31 IST
आज वृश्चिक राशि के लोगों के काम में आ सकती है रुकावट, जानें उपाय
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.