Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वालों को पारिवारिक सुख मिलने के साथ ही धन प्राप्ति का योग भी बन रहा है. वहीं आज कुछ अशुभ योग भी बन रहे हैं, जिनका बताए गए उपाय करके असर को कम किया जा सकता है. ऐसे में आज कैसा…और पढ़ें
वृश्चिक राशि
दरभंगा:- आज 4 फरवरी को वृश्चिक राशि वालों को पारिवारिक सुख के साथ ही धनप्राप्ति का भी योग बन रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे योग भी बन रहे हैं, जो आपको परेशानियों में डाल सकते हैं, चाहें वह शरीर से जुड़ी हो या कोई और चीज से, तो आज आपका दिन कैसा रहने वाला है, इसको लेकर डॉ. कुणाल कुमार झा, जो कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष हैं, बताते हैं कि 4 फरवरी, मंगलवार को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रूप से शुभ समय रहेगा. हालांकि, इस दिन कुछ विशेष अशुभ प्रभाव भी हो सकते हैं जो इन जातकों को प्रभावित कर सकते हैं.
इसका मतलब है कि दिन सामान्य रूप से अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ विशेष स्थितियों या घटनाओं के कारण सावधानी बरतनी पड़ सकती है. खास करके आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए धन प्राप्ति और पुत्र प्राप्ति कारक योग बन रहा है . परंतु साथ में कष्ट कारक , भय कारक , रोग कारक , शत्रु वृद्धि कारक और शोक कारक योग के साथ शारीरिक कष्ट कारक योग भी वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बन रहा है .आगे वे कहते हैं, कि शारीरिक रोग कारक योग में खासकर के पेट जुड़ी समस्या , खून से जुड़ी समस्या , पाइल्स जैसी समस्या का जन्म, यह सब इस योग में आ रहा है .
धन और पारिवारिक सुख मिलेगा, ये करें उपाय
वहीं इसके अलावा धन और पारिवारिक सुख वृश्चिक राशि के जातकों को आज मिलने वाला है. शत्रु वृद्धि और जितने भी अशुभत्व कारक योग बन रहे हैं उसके समन के लिए आज के दिन मंगल का व्रत करें. इसके साथ हनुमान जी की उपासना करें, और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें. वहीं, वाल्मीकिकृत सुंदर कांड का पाठ करना भी श्रेष्ठ कर होगा . खास करके वृश्चिक राशि वाले जितने भी जातक हैं, वह आज के दिन लाल रंग के कपड़े को धारण करें और लाल रंग का कपड़ा किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें अर्पण करें. ऐसा करने से शुभ कारक योग बनेगा. जितने भी अशुभ कारक योग हैं उसमें कुछ कमी आएगी .
उपाय करने से परेशानियां होंगी कम
तो आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय तो कह सकते हैं . लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं . जिससे कि आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी.
Darbhanga,Bihar
February 04, 2025, 08:03 IST
वृश्चिक राशि वालों को आज धन मिलने की है संभावना, समस्याओं के लिए करें ये उपाय!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.