Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वालों का दिन बेहद अच्छा रहने वाला है. आज आप जमीन, वाहन, घर आदि खरीद सकते हैं. वहीं काफी सुख सुविधा आज आपको मिलने की संभावना है.
वृश्चिक राशिफल
दरभंगा: आज 8 अप्रैल 2025 को वृश्चिक राशि वालों का दिन मिला जुला रहने की संभावना है. आज भवन, भूमि, वाहन खरीदने का प्रबल योग बन रहा है. वहीं आज आपके सुख सुविधाएं मिलने की संभावना है, लेकिन दूसरी ओर आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं. ऐसे में ज्योतिषी के द्वारा बताए गए उपाय कर आप कुछ राहत पा सकते हैं.
वहीं, इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष , डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं, कि 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए सुबह 10:00 बजे तक अच्छा समय रहेगा, इस दौरान आपको सम्मान मिलेगा. उसके बाद, 10:30 बजे से चंद्रमा सिंह राशि में, यानी कर्म भाव में होने के कारण, चतुर्थ भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेगा, जिससे घर, ज़मीन, वाहन और अन्य सुख-सुविधाओं से संबंधित योग बनेंगे. इसके अलावा, पत्नी और संतान पक्ष से सम्मान और सुख मिलने का योग भी योग बन रहा है. हालांकि, कुछ परेशानियां भी सामने आ सकती हैं, जिनमें वैवाहिक जीवन में परेशानियां, शोक और शत्रुओं से परेशानी जैसी स्थितियां बन सकती हैं.
आज करें यह उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार होने के कारण लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए तथा हनुमत आराधना, वाल्मीकिकृत सुंदरकांड का पाठ करना और बैल को रोटी और गुड़ खिलाना अच्छा रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.