Last Updated:
Scorpio Horoscope: 6 अप्रैल यानी रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए सम्मान प्राप्ति का योग बन रहा है. इस राशि के जातकों को कई प्रकार से सम्मान मिलेगा. साथ ही, पत्नी पक्ष में अनुकूलता रहेगी. लेकिन, दांपत्य जीवन…और पढ़ें
Darbhanga
हाइलाइट्स
- वृश्चिक राशि वालों को सम्मान प्राप्ति का योग है.
- दांपत्य जीवन में सैद्धांतिक मतभेद हो सकते हैं.
- हानिकारक योग से बचने के लिए लाल वस्त्र धारण करें.
दरभंगा: 6 अप्रैल 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कैसा रहने वाला है और ज्योतिषीय गणना क्या कहती है, इस खबर में आपको विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. आज का दिन शुभ रहेगा या अशुभ या कोई ग्रह दोष है? यदि कुंडली में कहीं कोई खोट तो इसके क्या उपाय हो सकते हैं, इस पर विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा देंगे.
दांपत्य जीवन में हो सकते हैं सैद्धांतिक मतभेद
ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 6 अप्रैल यानी रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए सम्मान प्राप्ति का योग बन रहा है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को कई प्रकार से सम्मान मिलेगा. साथ ही, पत्नी पक्ष में अनुकूलता का योग भी बन रहा है. हालांकि, दांपत्य जीवन में सैद्धांतिक मतभेद हो सकता है. इससे सतर्क रहने के साथ बचने की जरूरत है. वहीं पारिवारिक सुख के साथ पुत्र से सुख की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं. हालांकि सामान्य रूप से देखा जाए तो चंद्रमा धर्म भाव में स्थित होने के कारण वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शोकाकुल योग भी बन रहे हैं
अशुभ योग निवारण के लिए करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि हानिकारक योग से बचने के लिए रक्त वस्त्र धारण करना वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन उत्तम रहेगा. साथ ही, वाल्मीकि कृत आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ, वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा. उन्होंने बताया कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा समय हो सकता है, क्योंकि हर प्रकार से शुभ योग बन रहे हैं. वहीं सामान्य रूप से जो अशुभ योग बन रहे हैं, उसके निवारण के लिए ज्योतिषाचार्य द्वारा बताए गए उपाय को करें. इससे आप इन ग्रहों के प्रभाव को कम कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.