Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
HomeबिहारVTR में पर्यटन को मिली नई सौगात: गंडक नदी में राफ्टिंग...

VTR में पर्यटन को मिली नई सौगात: गंडक नदी में राफ्टिंग शुरू, सोमेश्वर मंदिर तक बनेगी सड़क; ईको पार्क और रेस्ट हाउस का होगा निर्माण – bagaha News


वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने गंडक नदी के बेलवा घाट पर राफ्टिंग सेवा का उद्घाटन किया। वन विभाग की लाई गई तीन नई बोट से पर्यटक अब नदी में जल विहार का आनंद ले सकेंगे।

.

वन मंत्री ने दो दिवसीय दौरे के दौरान वाल्मीकिनगर पर्यटन केंद्र और गोवर्धना जंगल स्थित पौराणिक सोमेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र में वन विभाग की 196 एकड़ खाली भूमि पर पर्यटन विकास कार्य होंगे। यहां ईको पार्क और विश्राम गृह बनाए जाएंगे।

बोट से गंडक नदी का सैर कर रहे अधिकारी।

नई सड़क का होगा निर्माण

गोवर्धना जंगल में स्थित प्राचीन सोमेश्वर मंदिर को पर्यटन नक्शे में शामिल किया जाएगा। मंदिर तक पहुंचने के लिए नई सड़क का निर्माण होगा। वन मंत्री ने क्षेत्र में सर्पदंश विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति पर भी विचार का आश्वासन दिया है।

वीटीआर की हरियाली और समृद्ध जैव विविधता ने देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम में वीटीआर के वन संरक्षक डॉ. नेशामणि के., डीएफओ पियूष बरनवाल, अतीश कुमार और जदयू नेता अजय कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular