Last Updated:
Wedding Traditions : महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में लड़कियों ने शादी से पहले लड़कों का सिविल स्कोर और वित्तीय स्थिति जांची. अब लड़कियां वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही हैं.
हाइलाइट्स
- लड़कियां शादी से पहले लड़कों का सिविल स्कोर चेक कर रही हैं.
- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.
- लड़कियां अब वित्तीय रूप से मजबूत लड़के से ही विवाह करना चाहती हैं.
Wedding Traditions : हमेशा से लड़की की शादी के लिए घर वाले रिश्ता देखते थे. माता-पिता अथवा भाई यह जिम्मेदार रिश्तेदार कन्या के लिए रिश्ता बताते हैं. कुछ जगह पर शादी करने वाले पंडित अथवा मैरिज ब्यूरो के माध्यम से भी रिश्ते पक्के किए जाते हैं. हर लड़की चाहती है कि जिस लड़के से उसकी शादी हो वह नौकरी अथवा किसी अच्छे व्यवसाय में हो. उसका अच्छा वेतन हो, लंबा गोरा और अच्छे स्वभाव का व्यक्ति हो.जब लड़के लड़की एक दूसरे को पसंद कर लेते हैं और दोनों के परिजन राजी हो जाते हैं. उसके बाद किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली मिलान करके विवाह की उचित तिथि निकल जाती है. जिसमें विवाह के साथ विवाह से संबंधित सभी रस्में की जाती है.दान-दहेज के साथ बेटी विदा की जाती थी. उसके बाद विवाह संपन्न हो जाता था.
सिबिल चेक कर रही लड़कियां : आजकल लड़कियां कुंडली या उनका चरित्र नहीं बल्कि उनकी फाइनेंसियल कंडीशन चेक कर रही हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ ऐसे योग बताये गये हैं जिनमें लड़कियां शादी में दिक्कत और नये आयाम स्थापित करती हैं.अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मूर्तिजापुर में 8 फरवरी को एक युवती में इस पुरानी चलन को खत्म करके नई प्रथा की शुरुआत कर दी. जब उसके परिजनों द्वारा शादी के लिए लड़का तय किया गया तो उसे महिला ने लड़की का बैंक डिटेल और सिविल स्कोर चेक किया. और यह भी सुनिश्चित किया क्या लड़का आज से अधिक EMI तो नहीं भर रहा है.
Birthday Special: जन्म के दिन से जानें कैसा होगा आपके बच्चे का स्वभाव ! उसके देवता के बारे में भी जानिए
एक अन्य मामले में सागर की गोपालगंज की एक लड़की ने छतरपुर की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की आर्थिक स्थिति जानने के लिए उसे लड़की ने भी उसे लड़के का सिविल स्कोर देखा जो अच्छा निकालने के बाद शादी हुई. मध्य प्रदेश के सागर में भी दो मामले ऐसे देखे गए जहां युवती ने आय से अधिक कर्ज देखकर शादी के लिए मना कर दिया.
लड़कियां चाहती हैं वित्तीय सुरक्षा : इन सब नए-नए तरीकों से तय हो रहे विवाह से एक बार तो सुनिश्चित है कि अब लड़कियां लंबा पूरा अथवा हैंडसम लड़का ही नहीं बल्कि वित्तीय रूप से मजबूत लड़के के साथ ही विवाह करना चाहती है क्योंकि अब महिलाएं अपनी वित्तीय सुरक्षा का ज्ञान विशेष रूप से रख रही है.
Mangal Ka Gochar: मंगल के गोचर का दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, जानें आपकी कुंडली से क्या होगा जीवन पर असर
ज्योतिष में है योग : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब लड़कियां बात-बात पर अपनी शादी कैंसिल कर देती है या नहीं नियम और आयाम स्थापित करने का प्रयास करती है तो शनि राहु और केतु का प्रभाव इस योग को बढ़ा देता है. सप्तम भाव या सप्तम भाव के स्वामी के ऊपर शनि राहु केतु का प्रभाव हो या यह स्वयं सप्तम भाव के स्वामी हो अथवा बैठे हैं तो इस तरह की सामाजिक अवधारणाएं जीवन में घटित होती है.