Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
HomeबॉलीवुडWhen Mallika Sherawat was born, there was mourning in the house |...

When Mallika Sherawat was born, there was mourning in the house | मल्लिका शेरावत का जन्म हुआ तो घर में छाया मातम: कहा- लड़का पैदा करने का प्रेशर इतना था कि मां डिप्रेशन में चली गई थीं


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मल्लिका शेरावत ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से हिंदी फिल्मों में कमबैक किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने बताया है कि उन्हें बचपन से ही परिवार का सपोर्ट नहीं मिला है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पैदा होते ही परिवार में मातम छा गया था। जबकि बेटे का जन्म न होने पर मां डिप्रेशन में चली गई थीं।

हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में पितृसत्ता और परिवार के सपोर्ट पर बात करते हुए मल्लिका शेरावत ने कहा है, मुझे किसी का सपोर्ट नहीं था। न मां का, न बाप का न परिवार का।

मां के साथ मल्लिका शेरावत की तस्वीर।

मां के साथ मल्लिका शेरावत की तस्वीर।

आगे उन्होंने कहा है, मैं जब पैदा हुई थी, तब मेरे परिवार में मातम छा गया था। मेरी मदर डिप्रेशन में चली गई थीं। उनका क्या कसूर था। उन पर बहुत प्रेशर था। समाज ने उन पर इतना प्रेशर डाला था कि हमें तो लड़का ही चाहिए। सोचिए मेरी मां उस समय सिर्फ 17 साल की थीं बेचारी। प्रेग्नेंट होना और बच्चा पैदा करना कितना मुश्किल रहा होगा, ऐसे में सोचिए लोग आपको बधाई देने की बजाए 10 बातें सुना रहे हैं। मेरी नानी कहती थीं कि लड़के हो जाएं तो जड़ जमीन में चली जाती है। लेकिन मेरी मां की जमीन जड़ में नहीं गई। लड़की हो गई थी।

मल्लिका शेरावत ने की महेश भट्ट की तारीफ

बातचीत में मल्लिका से पूछा गया कि आपकी जिंदगी में कुछ अच्छे आदमी भी आए होंगे। इस पर उन्होंने कहा, बहुत अच्छे आदमी मेरी जिंदगी में रहे, जिन्होंने मुझे वो बनाया जो आज मैं हूं। कुछ लोगों ने मुझे पंख दिए, जैसे महेश भट्ट साहब। उनका तो बहुत बड़ा योगदान रहा है, मुझे पितृसत्ता से निकालने में। मर्डर फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं उनसे घंटों बातें करती थीं। उनका विचार, उनकी घर की महिलाएं जो बहुत प्रोग्रेसिव थीं, ये देखकर मुझ पर बहुत फर्क पड़ा।

बताते चलें कि फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, जबकि मल्लिका शेरावत, विजय राज, अर्चना पूरन सिंह सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular